Bridal Footwear Collection: शादी को करना है एन्जॉय, तो दुल्हन ऐसे चूज करें अपने लिए कम्फर्टेबल फुटवियर

अगर आपको अपनी शादी में कम्फर्टेबल रहना है तो इसके लिए आप यहां बताए गए टिप्स की मदद से अपने लिए फुटवियर खरीद सकती हैं।

Comfortable footwear designs

Footwear Designs:शादी का दिन हर लड़की के लिए खास होता है। इस दिन की तैयारी वो काफी समय पहले से करके रखती है। कई सारी लड़कियां ऐसी होती हैं जो अपने लिए खुद कपड़े डिजाइन कराती हैं। लेकिन लुक कंप्लीट तब होता है जब आप फुटवियर स्टाइल करती हैं। पूरे समय हाई हील्स पहनने की वजह से पैर काफी दुखने लगते हैं। ऐसे में आप अपनी शादी एन्जॉय नहीं कर पाती हैं। इसके लिए आप अपने लिए यहां बताए गए तरीके से कम्फर्टेबल फुटवियर स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप शादी अच्छे से एन्जॉय कर पाएंगी।

ब्लॉक हील्स करें वियर (Comfortable Footwear Designs)

Block heels footwear designs

अगर आप कम्फर्टेबल रहना चाहती हैं तो ऐसे में आप पैंसिल हील्स की जगह ब्लॉक हील्स के अलग-अलग डिजाइन चूज कर सकती हैं। ये काफी कम्फर्टेबल रहती हैं। इनकी खास बात ये होती है कि हाई हील्स होने के बाद भी आपकी एडिया दर्द नहीं करती हैं। इस तरीके की हील्स को आप लंबे समय तक पहन सकती हैं। इसमें आपको ओपन टो वाली हील्स भी मिल जाएगी। वरना आप इसके लिए बंद टो वाली हील्स भी वियर कर सकती हैं। बस इसके अंदर लगने वाले सोल का खास ध्यान रखें, ताकि आपका पैर कम्फर्टेबल रहे।

नॉन स्लिप सोल की फुटवियर खरीदें (Designer Bridal Shoes)

Non Slip Footwear

अक्सर ऐसा होता है कि शादी के वेन्यू पर स्लिपरी जगह मिल ही जाती है। ऐसे में जब कोई भी वहां चलता है तो फिसलने का डर रहता है। आप चाहती हैं कि आपके साथ ऐसा (पार्टी फुटवियर) कुछ न हो तो ऐसे में आप अपने लिए नॉन स्लिप सोल वाली फुटवियर खरीद सकती हैं। इससे आपके गिरने या फिसलने का डर नहीं रहेगा। इससे आप कम्फर्टेबल भी फिल करेंगी और अच्छे से अपनी शादी एन्जॉय भी कर पाएगी। इनकी खास बात ये होती है कि इन्हें आप लंबे समय तक स्टाइल कर सकती हैं। इसके कई सारे ऑप्शन आपको मार्केट में मिलेगे। जिन्हें खरीदें और अपनी शादी में वियर करें।

इसे भी पढ़ें: ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं ये फुटवियर डिजाइन्स

फुटवियर खरीदते समय उन्हें वियर करके जरूर देखें (Footwear Style In lehenga)

Footwear for Lehenga

जब भी आप फुटवियर खरीदें तो इसे पहनकर जरूर देंखे। इससे आपको ये चीज पता चल जाएगी की वो कम्फर्टेबल है या नहीं। क्योंकि कई बार फुटवियर कम समय में पहनने में कम्फर्टेबल (शॉर्ट ड्रेस के लिए फुटवियर) लगती है। लेकिन जब हम इन्हें लंबे समय तक पहनते हैं तो वो कम्फर्टेबल नहीं होती हैं। इसलिए कोशिश करें की ब्रांडेड फुटवियर खरीदें। इससे आप अपनी शादी में अच्छी और खूबसूरत लगेंगी।

इसे भी पढ़ें: ब्राइडल लुक को यूनीक बनाएंगे शूज के ये डिजाइंस

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP