herzindagi
footwear you can style with short dresses in hindi

शॉर्ट ड्रेसेस के साथ स्टाइल करें इस तरह के फुटवियर, लुक दिखेगा आकर्षक

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको पैरों के आकार के हिसाब से फुटवियर पहनना चाहिए ताकि आप आरामदायक महसूस करें और लंबे समय तक उसे कैरी कर पाएं।
Editorial
Updated:- 2023-06-06, 18:37 IST

हम सभी स्टाइलिश दिखने के लिए अपने वार्डरोब में कई तरह के बदलाव करते हैं। अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए केवल स्टाइलिश आउटफिट ही नहीं बल्कि लुक के साथ मैचिंग फुटवियर को भी कैरी करना जरूरी होता है। वहीं गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस मौसम में अक्सर हम शॉर्ट ड्रेसेस को पहनना पसंद करते हैं।

गर्मियों में लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम शॉर्ट ड्रेस के साथ कभी-कभी फुटवियर चुनते समय कंफ्यूज हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे फुटवियर जो खास आप गर्मियों में शॉर्ट ड्रेसेस के साथ पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स।

स्नीकर शूज 

sneaker shoes

शॉर्ट ड्रेस के साथ स्नीकर शूज आपको बेहद कूल लुक देने में मदद करेगा। वहीं इस तरह के शूज आप प्रिंटेड या फ्रॉक स्टाइल ड्रेसेस के साथ पहन सकती हैं। वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप हील्स वाले स्नीकर शूज भी खरीद सकती हैं। बता दें कि इस तरह शूज आपको मार्केट में लगभग 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें : क्‍या आपकी शू रैक में भी हैं ये ट्रेंडी और स्‍टाइलिश फुटवियर

मल्टी-कलर हील्स 

multi colour heels

गर्मियों के मौसम में खासकर इजी-ब्रीजी लुक को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह की पतली स्ट्रैप हील्स एडजस्ट करने वाली होती है और हर तरह के पैरों पर खूबसूरत नजर आती है। इस तरह की मिलती-जुलती हील्स आपको मार्केट में लगभग 600 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगी।

ब्लैक हील्स 

black heels

ब्लैक कलर अपने आप में ही काफी क्लासी लुक देने में मदद करता है। वहीं इस तरह की फर वाली हील्स को आप किसी भी पार्टी व फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। इस तरह की हील्स आप बॉडी कॉन ड्रेस से लेकर थाई-हाई स्लिट कट गाउन स्टाइल ड्रेस के साथ आप पहन सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

 इसे भी पढ़ें : इन मॉडर्न फुटवियर को ट्रेडिशनल ड्रेसेस के साथ जरूर करें ट्राई, मिलेगा क्लासी लुक

ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप हील्स

transparent strap heels

आजकल ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली सैंडल को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये काफी चलन में है। अगर आप हाई हील्स नहीं पहनना चाहती हैं और स्टाइलिश भी दिखना चाहती हैं तो इस तरह की सैंडल को आप पहन सकती हैं।

 

 

अगर आपको शॉर्ट ड्रेसेस के साथ पहनने वाले फुटवियर और इन्हें स्टाइल करने का आसान तरीका पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit : fizzygoblet, ajio, flipkart, bewakoof

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।