अपने ब्राइडल लुक को खास बनाने के लिए हम और आप कई तरह की तैयारियां करते हैं। ब्राइडल ऑउटफिट और ज्वेलरी के बाद बारी आती है फुटवियर की और इसके लिए आजकल शूज काफी पसंद किया जा रहा है। आपने भी शायद सोशल मीडिया कई तरह के ब्राइडल शूज देखे होंगे और ये काफी चलन में भी नजर्फ़ आ रहा है। साथ ही इसे कस्टमाइज भी करवाना हम और आप काफी पसंद कर रहे हैं।
अगर आप भी अपनी शादी के लिए शूज कस्टमाइज करवा कर स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्राइडल शूज के लेटेस्ट डिजाइंस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।
मोती वाले ब्राइडल शूज
View this post on Instagram
इसमें हाथों से मोती और धागे का इस्तेमाल करके एम्ब्रॉयडरी का वर्क किया गया है। आपको इस तरह के शूज करीब ऑनलाइन करीब 5000 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप पेंसिल हील पहनने में आरामदायक महसूस नहीं करती हैं तो आप इस तरह की प्लेटफार्म हील्स को चुन सकती हैं। (ब्राइडल सैंडल के नए डिजाइंस)
HZ Tip : इस तरह के ब्राइडल शूज आप जरकन वर्क या फ्लोरल वर्क के ऑउटफिट के साथ कैरी करें। साथ ही शू बाइट से बचने के लिए आप पहले पैरों के सेंसिटिव जगहों पर बैंडेज का इस्तेमाल करें।
यहां से खरीदें : इस तरह के शूज आपको tiesta नाम के ऑनलाइन स्टोर की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : क्लच के ये डिजाइंस आपके ब्राइडल लुक में जान डाल देंगे
सितारों वाले ब्राइडल शूज
अगर आपका ऑउटफिट मोनोक्रोम है तो आप इस तरीके के ब्राइडल शूज को चुन सकती हैं। आप शादी के अन्य फंक्शन जैसे कॉकटेल के लिए भी इस तरह के शूज स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के शूज आपको करीब 4000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip : इस तरह के ब्राइडल शूज आप सितारों वाली ऑउटफिट के साथ चुनें ताकि आपका लुक आपस में आसानी से मैच हो पाए और अगर आप हील्स कैरी नहीं करना चाहती हैं तो ऐसे स्नीकर शूज आपके लिए बेस्ट रहेंगे। (ब्राइडल लहंगे के डिजाइंस)
यहां से खरीदें : इस तरह के शूज आपको coralhaze नाम की वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि ये आपको इंस्टाग्राम पर भी आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें : बेस्ट समर सैंडल्स खरीदने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
बोहो स्टाइल ब्राइडल शूज
View this post on Instagram
देखने में इस तरह के शूज काफी कलरफुल नजर आ रहे हैं। अगर आप अपनी शादी के लिए बोहो लुक चुन रही हैं तो इस तरह के शूज को आप कस्टमाइज करवा सकती हैं। इसमें आपको कई अन्य डिजाइन और कलर भी आसानी से मिल जाएंगे।
HZ Tip : इस तरह के शूज आप अपनी हल्दी के फंक्शन के लिए ट्राई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये देखने में काफी कलरफुल नजर आ रहे हैं और यह डिजाइन दिन के फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगा।
यहां से खरीदें : इस तरह के शूज आपको thequirkynaari नाम के ऑनलाइन स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे। इसी नाम से इनका इंस्टाग्राम पेज भी है। आप चाहे तो इनकी कलेक्शन को इंस्टाग्राम पर भी देख सकती हैं। बता दें कि इसी नाम से ही इनका इन्स्ताग्राम पेज है।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ब्राइड के लिए शूज के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : thequirkynaari, coralhaze, tiesta
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।