फुटवियर के ये डिजाइंस आपके लुक को बना देंगे अप-टू-डेट, क्रिसमस पार्टी के लिए करें ट्राई

किसी भी पार्टी या फंक्शन में अप-टू-डेट दिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने ऑउटफिट को चुनना बेहद जरूरी होता है।

footwear ideas for christmas party hindi

हम सभी नए से नए चीजें खरीदकर स्टाइल करना बेहद पसंद करते हैं और इसके लिए हम आए दिन लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो भी करते हैं। हाल ही में क्रिसमस आने वाला है और इस पार्टी में जाने के लिए लगभग हम सभी लाल रंग के कपड़े पहनना पसंद करते हैं।

वहीं लुक को कंप्लीट करने के लिए सही फुटवियर का अहम रोल होता है, लेकिन कई बार हम और आप अपने लिए परफेक्ट फुटवियर चुनते समय काफी कंफ्यूज नजर आते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे फुटवियर के डिजाइन जो आप इस क्रिसमस पार्टी के लिए चुन सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

स्लिम हील्स

slim heels

अगर आप रेड में थोड़ा डीप कलर पसंद करती हैं तो इस तरह की हील्स आपको करीब 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। ऐसे सैंडल आप किसी भी तरह की वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आपको इसमें और भी कई तरह के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इसे आप ब्लैक, व्हाइट, रेड, ब्लू, ग्रीन कलर के ऑउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। (पंप्स ऑउटफिट के साथ फुटवियर)

इसे भी पढ़ें :प्लेन सैंडल्स को इस तरह से करें अपनी आउटफिट के साथ मैच

फ्लिप-फ्लॉप

फ्लिप-फ्लॉप खासकर बीच पर होने वाली पार्टीज के लिए परफेक्ट रहती है। बता दें कि ये आपको करीब 200 रुपये से 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह के फुटवियर आप प्रिंटेड फ्लोरल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा आप बोहो बीच लुक में इसे अलग-अलग तरह से स्टाइल कर सकती हैं। वहीं आप शॉर्ट्स के साथ भी इस तरीके के फुटवियर चुन सकती हैं। (ब्राइडल शूज के डिजाइंस)

इसे भी पढ़ें :सॉफ्ट-सॉफ्ट पैरों के लिए अपनाएं ये उपाय

लेदर बूट्स

leather boots

इस तरह के बूट्स आपको ऑनलाइन करीब 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि इस तरह के बूट्स खासकर खासकर फ्रॉक और स्कर्ट्स के साथ खूबसूरत नजर आते हैं। वहीं अगर आप चाहे तो इसमें ब्लैक, ब्राउन या व्हाइट कलर में भी काफी डिजाइन और वैरायटी मिल जाएगी। वहीं अगर आप लॉन्ग बूट लवर हैं तो उसे शॉर्ट्स से लेकर जीन्स तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको ग्लॉसी, स्टोन, मैट और भी कई वैरायटी मार्केट में मिल जाएगी।

इसी के साथ अगर आपको दिखाए गए ये क्रिसमस पार्टी के लिए फुटवियर के लेटेस्ट डिजाइन और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर ही कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image courtesy : Myntra, ajio, chupps, chicme

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP