शादी के फंक्शन के लिए बेस्ट हैं ये को-ऑर्ड सेट, इस तरह करें स्टाइल

शादी के फंक्शन में अगर आप कुछ नए तरह का आउटफिट पहनने का सोच रही हैं तो आप ये को-ऑर्ड सेट वियर कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

co ord sets latest design for functions

शादी होने वाले हल्दी और महेंदी फंक्शन के लिए महिलाएं बेस्ट आउटफिट की तलाश में होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि शादी से पहले होने वाले ये फंक्शन काफी खास होते हैं। इन फंक्शन में वियर करने के लिए आपको कई सारे आउटफिट्स बाजार में मिल जाएंगे जिन्हें आप इस खास मौके पर वियर कर सकती हैं। लेकिन अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप ये को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले को-ऑर्ड सेट दिखा रहे हैं जिन्हें आप शादी के फंक्शन में वियर कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क कोटी को-ऑर्ड सेट

Floral printed silk co ord set

इस तरह का फ्लोरल प्रिंटेड सिल्क कोटी को-ऑर्ड सेट आप मेहंदी फंक्शन में वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट फ्लोरल प्रिंट में है और सिल्क फैब्रिक में है। इस तरह का आउटफिट आप ऑनलाइन के सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आप इस को-ऑर्ड सेट को सस्ते दम में खरीद सकती हैं। यह को-ऑर्ड सेट आपको 2000 से 3000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

इस को-ऑर्ड सेट के साथ आप फुटवियर में हील्स साथ ही ज्वेलरी में झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इन एक्ट्रेसेस की तरह शॉर्ट ड्रेस पहनने, आपको भी नहीं होगी कोई परेशानी

एम्ब्रॉयडरी वर्क को-ऑर्ड सेट

Embroidered Work Co Ord Set

अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप इस तरह का को-ऑर्ड्स सेट ट्राई कर सकती हैं। यह को-ऑर्ड्स सेट सिल्क फैब्रिक में हैं और इसमें एम्ब्रायडरी वर्क किया हुआ है। इस को-ऑर्ड्स सेट को आप बाजार से खरीद सकती हैं साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आपको ये को-ऑर्ड्स सेट 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस को-ऑर्ड सेट के साथ आप फुटवियर में जूती साथ ही ज्वेलरी में आप चोकर या कुंदर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

एक्रिलिक को-ऑर्ड सेट

Acrylic Co ord Set

यह को-ऑर्ड सेट भी शादी के फंक्शन में वियर करने के बेस्ट है। इस तरह का को-ऑर्ड सेट के साथ आप फुटवियर में फ्लैट्स पहन सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी इस आउटफिट के साथ मैच करती हैं। यह को-ऑर्ड सेट आप बाजार से खरीद सकती हैं साथ ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आपको ये -ऑर्ड सेट 2000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-को-ऑर्ड सेट से क्रिएट करें अपना फैमिली वेकेशन लुक, इस तरह करें वियर

अगर आपको ये को-ऑर्ड सेट पसंद आए तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit :myntra, libas, deccandrapes
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP