Wedding Blouse Back Designs: सेलेब्स इंस्पायर बैक ब्लाउज डिजाइन करें ट्राई, दिखेंगी सबसे अलग

शादी में सेलिब्रिटी जैसा खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप उनसे इंस्पायर बैक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।

Celebrity inspired by blouse

Blouse Designs: शादी में हर कोई अपने हिसाब से कपड़े स्टाइल करता है। कुछ लोग इंडियन वियर पहनना पसंद करते हैं तो किसी को वेस्टर्न लुक क्रिएट करना पसंद होता है, तो कुछ लड़कियां साड़ी को अलग-अलग तरीके से स्टाइल करती हैं। लेकिन अगर आप सेलिब्रिटी जैसा खूबसूरत लगना चाहती हैं, तो इसके लिए आप उनके ही स्टाइल के बैक ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकते हैं ये काफी स्टाइलिश होते हैं और दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। इससे आपका लुक भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं लगेगा।

साड़ी के साथ पहने बैक डोरी ब्लाउज डिजाइन

Back dori blouse designs

अगर आप शादी में साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो इसके लिए आप बैक डोरी ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकते हैं हिना खान ने भी अपने साड़ी के साथ इस तरीके के ब्लाउज को वेयर किया है। इसमें ब्लाउज को बैक को डीप बनाया गया है और ऊपर की तरफ डोरी लगाई गई है यह सिंपल ब्लाउज डिजाइन है जिसे Quenchathirst ने डिजाइन किया है आप भी इस तरीके के बैक ब्लाउज डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। यह काफी क्लास ही लगते हैं और साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक क्रिएट करते हैं।

हैवी वर्क बैक ब्लाउज डिजाइन

Heavy work back blouse designs

शादी में अक्सर लोग हैवी कपड़े पहनते हैं इसके लिए अलग-अलग तरीके के ब्लाउज ट्राई करते हैं कोई सिंपल तो कोई हैवी ब्लाउज डिजाइन ट्राई करता है आप भी माधुरी दीक्षित के इस बैक ब्लाउज डिजाइन को वियर कर सकती हैं इसमें आपको बैक में हैवी वर्क मिलेगा। आपको इस ब्लाउज में डोरी लगाने की जरूरत नहीं है। ये हैवी होने के साथ-साथ काफी खूबसूरत और स्टाइलिश लगता है इसके लिए आप बाजू के डिजाइन को अलग-अलग तरीके से क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: फैंसी लुक के लिए ट्राई करें बैक नॉट वाले ब्लाउज डिजाइन

सिंपल बैक ब्लाउज डिजाइन

Simple back blouse designs

भूमि पेडनेकर अक्सर अपने डीप नेकलाइन ब्लाउज की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में आप इनके भी ब्लाउज डिजाइन (लहंगे के साथ ब्लाउज डिजाइन) शादी में ट्राई कर सकती हैं। इस फोटो में उन्होंने सिंपल बैक ब्लाउज को स्टाइल किया हुआ है। जिसमें हैवी वर्क हुआ है। बाजू में पर्ल की टेस्ल लगी हुई है। इस ब्लाउज को मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। आप भी मार्केट से खरीदकर इसे वियर कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी स्टाइल लगेगा। इसे आप साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं और लहंगे के साथ भी इसे वियर किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: ट्रेंडी लुक के लिए ट्राई करें ब्लाउज के ये खूबसूरत डिजाइन

सेलिब्रिटी जैसा लगने के लिए आप इनके मेकअप और हेयर स्टाइल को भी रीक्रिएट कर सकती हैं। इस सीजन इन बैक ब्लाउज डिजाइन को ट्राई करने आपका लुक परफेक्ट के साथ-साथ काफी खूबसूरत लगेगा।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP