सेलिब्रिटीज के लुक से लें शादी में पहनने के लिए आउटफिट आइडिया, देखें डिजाइंस

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले आउटफिट दिख रहे हैं जिन्हें आप शादी जैसे खास मौके पर वियर कर सकती हैं।

celebrity inspired outfits ideas for wedding

शादी में पहनने के लिए आपको कई सारे डिजाइन और कलर ऑप्शन में आउटफिट मिल जाएंगे। लेकिन, अगर आप सेलिब्रिटीज जैसा लुक चाहती हैं तो इस आर्टिकल की मदद से आप एक परफेक्ट आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ लुक दिखा रहे हैं और इन लुक की मदद से आप एक बेस्ट आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं।

हैवी वर्क सूट

Heavy Work Suit

यह सूट Manish malhotra द्वार डिजाइन किया गया है और इस तरह के आउटफिट में हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है। वहीं इस आउटफिट को किस तरह से स्टाइल करें इसके लिए आप एक्ट्रेस उर्मीला मातोंडकर के लुक से आइडिया ले सकती हैं। ये आउटफिट नाइट पार्टी लुक के लिए बेस्ट है। इस तरह के आउटफिट को आप बाजार से खरीद सकती हैं साथ ही किसी डिजाइनर की मदद से भी आप इस आउटफिट बनवा सकती हैं।

अनारकली सेट

Anarkali Set

इस तरह का अनारकली सेट आप रॉयल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। यह अनारकली सेट Manish malhotra द्वार डिजाइन किया गया है। इस अनारकली सेट में एम्ब्रॉयडरी वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें टिश्यू वाला दुप्पटा है जो इस आउटफिट को हैवी लुक देता हैं।

इस आउटफिट को किस तरह वियर करने इसके लिए आप एक्ट्रेस कीर्ति सेनन के लुक से आईडिया ले सकती हैं। यह आउटफिट को आप बाजार से 3000 से 5000 रुपय में मिल सकते हैं जाएंगे। साथ ही किसी डिज़ाइनर की मदद से भी आप इस आउटफिट बनवा सकती हैं।

एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा

Embroidered Work Lehenga

शादी में अक्सर महिलाएं लहंगा पहनना काफी पसंद करती हैं और अगर लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट को किस तरह स्टाइल करना है इसके लिए आप एक्ट्रेस अनन्या पांडे के लुक से आइडिया ले सकते हैं।

इस तरह का आउटफिट आप बाजार से ले कसती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट 5000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Isha Ambani Fashion: ईशा अंबानी का हर लहंगा लुक है बेमिसाल, देखें तस्वीरें और सस्ते में करें री-क्रिएट

अगर आपको ये आउटफिट के ये डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit - Instgram (ananya pandey, kriti sanon, urmila matondkar)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP