Purple Lehenga: पाना चाहती हैं ट्रेंडी लुक तो पर्पल कलर के लहंगे को करें स्टाइल, देखें तस्वीरें

ट्रेंडी लुक पाने के लिए आपको कलर कॉम्बिनेशन से लेकर लेटेस्ट फैशन में चल रहे डिजाइन तक पर खासतौर से नजर रखनी चाहिए।

purple colour lehenga for women

शादी हो या घर का कोई बड़ा फंक्शन, हम सभी इस मौके के लिए लहंगे को पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में फैशन का दौर रोजाना बदल रहा है। ऐसे में हम सेलिब्रिटीज के ट्रेंडी लुक को री-क्रिएट करना बेहद पसंद करने लगे हैं।

लहंगे की बात करें तो आजकल पर्पल कलर काफी ट्रेंड में नजर आ रहा है। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं पर्पल कलर के कुछ स्टाइलिश लहंगे के डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन लहंगों को स्टाइलिश बनाने के आसान टिप्स-

डबल दुपट्टा डिजाइन लहंगा

double dupatta lehenfa

एक बार फिर डबल दुपट्टे डिजाइन वाले लहंगा लुक चलन में आ गया है। वहीं पर्पल और गोल्डन कलर के कॉम्बिनेशन के साथ मल्टी-शेड ब्लाउज बेस्ट लुक देने का काम कर रहा है। इस खूबसूरत लहंगे को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने तैयार किया है। टेम्पल ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है।

इसे भी पढ़ें:Isha Ambani Fashion: ईशा अंबानी का हर लहंगा लुक है बेमिसाल, देखें तस्वीरें और सस्ते में करें री-क्रिएट

रॉयल डिजाइन लहंगा

royal purple lehenga

इस रेड और पर्पल कलर के लहंगे को डिजाइनर तोरानी ने डिजाइन किया है। इस तरह के लुक देखने में गुजराती स्टाइल लुक देने में मदद करते हैं। बता दें कि इस तरह के लहंगे के साथ में आप चाहे तो डबल दुपट्टे को भी स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के कॉम्बिनेशन देखने में बेहद क्लासी और रॉयल टच देने का काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें:Anjali Merchant Outfit Ideas : नजर आना चाहती हैं सबसे अलग तो राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि मर्चेंट के आउटफिट्स से लें आइडिया

सिल्क डिजाइन लहंगा

satin silk purple lehenga

साटन सिल्क वाले लहंगे देखने में बेहद स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देने में मदद करते हैं। वहीं यह पहनने में बेहद लाइट वेट होते हैं। इस तरह की नेकलाइन के साथ में आप बालों के लिए स्लीक हेयर स्टाइल और गले में चोकर पहनना बिल्कुल भी न भूलें। सिंपल लुक वाले इस खूबसूरत लहंगे को आकर्षक बनाने के लिए आप हैवी डिजाइनर दुपट्टे को स्टाइल करें।

अगर आपको लहंगे के ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP