Celebrity Outfit Designs: शादी के बाद होने वाले फंक्शन में स्टाइल करें लाइट कलर आउटफिट, देखें सेलिब्रिटी लुक्स

अगर आपको भी शादी के बाद होने वाले फंक्शन में सेलिब्रिटी की तरह खूबसूरत दिखना है, तो इसके लिए आप लाइट कलर आउटफिट को स्टाइल करें। इसमें आप सुंदर नजर आएंगी।

celebrity inspired light colour outfit designs for women

खूबसूरत दिखना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब भी हम कहीं जाने के बारे में सोचते हैं, तो समझ नहीं आता है कि किस तरह के आउटफिट को स्टाइल करें, ताकि हम भी सेलिब्रिटी की तरह खूबसूरत दिखाई दें। ऐसा इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर शेयर हुई तस्वीरें दिखने में इतनी खूबसूरत होती हैं, कि हमारा भी मन करता है ऐसे आउटफिट पहनने का। अनंत और राधिका के पोस्ट वेडिंग फंक्शन में कई सारे सितारे शामिल हुए। इनमें से कई सारे ऐसे थे जो लाइट कलर आउटफिट में नजर आए। आप इनके आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं, और लुक को परफेक्ट बना सकती हैं।

कियारा आडवाणी का इंडो वेस्टर्न लुक (Kiara Advani Anant Radhika Post Wedding Look)

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी ने इस तस्वीर में पर्ल एम्ब्राइडरी वर्क क्रोसेट को वियर किया है। जिसे उन्होंने दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है। इस आउटफिट का रंग लाइट पीच थेड में नजर आ रहा है। आप भी इस तरह के कलर के क्रोसेट खरीदकर पोस्ट वेडिंग फंक्शन में वियर कर सकती हैं। कियारा आडवाणी के इस आउटफिट को डिजाइनर तरूण ताहिलियानी ने तैयार किया है। इसमें आपका लुक स्टाइलिश के साथ-साथ बेहद खूबसूरत लगेगा। लेकिन यह आउटफिट आपको फैब्रिक लेकर डिजाइनर से तैयार करवाना पड़ेगा। तभी इसमें आपकी फिटिंग और लुक अच्छा आएगा।

खुशी कपूर का शरारा लुक (Khushi Kapoor Sharara Suit Looks)

Khushi Kapoor Sharara Suit Looks

आप शादी के बाद होने वाले फंक्शन में खुशी कपूर की तरह शरारा पहन सकती हैं। इस तस्वीर में उन्होंने सीमा गुजराल (Seema Gujral) के डिजाइन किए हुएशरारा सूटको स्टाइल किया है। इस पूरे शरारा सूट में मिरर वर्क डिजाइन को क्रिएट किया गया है। साथ ही, इसे ऑफ शोल्डर डिजाइन में बनाया गया है, तो इससे लुक और भी स्टाइलिश लग रहा है। आप भी इस तरह के लाइट कलर शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक सबसे अलग और खूबसूरत लगेगा। आप ऐसे सूट रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: अगर चाहती हैं सिंपल लुक तो ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइंस सूट, एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया

सारा अली खान का अनारकली फ्रॉक सूट (Sara Ali Khan Looks For Wedding Function)

शादी के बाद होने वाले फंक्शन में पहनने के लिए आप सारा अली खान के इस सूट लुक को ट्राई कर सकती हैं। जिसे इकबाल हुसैन (IQBAL HUSSAIN) ने डिजाइन किया है। इस पूरे सूट में गोटा वर्क, स्टोन और मोती का वर्क किया गया है, जिसकी वजह से यह सूट हैवी के साथ-साथ सुंदर दिख रहा है। इसके दुपट्टे और नीचे की स्कर्ट को भी इसी एम्ब्रॉयडरी वर्क के साथ तैयार किया गया है। आप इस तरह का मिलता-जुलता सूट अपने घर की शादी के पोस्ट फंक्शन में पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा।

इसे भी पढ़ें: Suit Fashion: वी नेकलाइन सूट के इन डिजाइंस को करें स्टाइल, दिखेंगी खूबसूरत

इस बार वियर करें लाइट कलर के आउटफिट। इसमें आपका लुक अलग भी लगेगा साथ ही, आप इस तरह के कलर को स्टाइल करके सेलिब्रिटी की तरह सुंदर दिखाई देंगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP