अगर चाहती हैं सिंपल लुक तो ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइंस सूट, एक्ट्रेसेस के लुक से लें आइडिया

इस आर्टिकल में एक्ट्रेसेस के कुछ लुक दिखाएंगे और इन लुक की मदद से आप एक परफेक्ट सूट का चुनाव कर सकती हैं। 

actres inspired suit design for simple look

कई महिलाएं होती हैं जो सिंपल लुक चाहती हैं और ऐसे में वो इस तरह का आउटफिट पहनना पसंद करती है जो सिंपल हो साथ ही इस तरह के आउटफिट में वो खूबसूरत भी नजर आए। सिंपल लुक के लिए आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस के कुछ सूट लुक दिखाएंगे जिन्हें आप कई सरे मौकों पर पहन कर जा सकती हैं।

रेयान कुर्ता पैंट

rayon kurti designs

इस तरह का सूट सिंपल लुक के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है और इस सूट को किस तरह कैरी करें इसके लिए आप एक्ट्रेस अशनूर कौर के लुक से आइडिया ले सकती हैं। वहीं इस तरह का आउटफिट आपको आराम से बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म पर मिल जाएगा। जहां से आप 1000 से कम कीमत में इस सूट को ले सकती हैं। वहीं इस सूट के साथ आप में फ्लैट्स या मोजरी स्टाइल कर सकती हैं साथ ही लुक को कम्पलीट करने के लिए आप झुमके वियर कर सकती हैं।

जॉर्जेट सूट

suit designs for simple look

इस तरह का जॉर्जेट सूट सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। वहीं इस आउटफिट को आप किस तरह कैरी करें इसके लिए आप एक्ट्रेस जन्नत जुबैर के लुक से आइडिया ले सकती हैं। वहीं इस तरह की आउटफिट के साथ आप हील्स या मोजरी वियर कर सकती हैं साथ ही चूड़ी और झुमके इस ऑउटफिट के साथ आपके लुक को कम्पलीट करने के लिए परफेक्ट रहेंगे। वहीं इस आउटफिट के साथ फुटवियर आप हील्स पहन सकती हैं। यह सूट आपको आसनी से ऑनलाइन एयर ऑफलाइन 1000 तक की कीमत में मिल जाएगा।

अनारकली सूट

anarkali suit

सिंपल लुक के लिए आप इस तरह अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। यह आउटफिट जहां सिंपल हैं तो वहीं इस तरह के आउटफिट में आप नजर आएंगी। वहीं इस तरह के आउटफिट्स के साथ फुटवियर में मोजरी और झुमके वियर कर सकती है। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये आउटफिट 1200 तक की कीमत में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:Salwar Suits Designs: अपनी दोस्त की रोका पार्टी में पहने बॉलीवुड स्टाइल ये 5 ट्रेंडी सलवार सूट्स

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram (Ashnoor Kaur,Jannat Zubair Rahmani, janhvi kapoor)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP