अनारकली सूट पर बनाएं ये स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल्स, मिलेगा एथनिक लुक 

अगर आप अनारकली सूट पहनने के बाद एक स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो ये बन हेयरस्टाइल्स आपकी मदद कर सकते हैं।

bun hairstyles for anarkali suit in hindi
bun hairstyles for anarkali suit in hindi

इन दिनों अनारकली सूट काफी ट्रेंड में है क्योंकि यह जितने एथनिक वियर देखने में ट्रेंडी लगते हैं, उतना ही कंफर्टेबल भी होते हैं। एक ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप इसे आसानी से वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं। आपको बाजार में अनारकली सूट के कई तरह डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे खरीद सकती हैं।

लेकिन अनारकली सूट के साथ एक परफेक्ट लुक तभी आता है जब आपका मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल सही हो। क्योंकि अगर आपका मेकअप या फिर हेयरस्टाइल अच्छा नहीं होगा, तो आपका लुक बिगड़ भी सकता है। क्योंकि बालों से महिलाओं की खूबसूरती में निखार आने के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व को भी निखारने का काम करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बन हेयरस्टाइल के आइडियाज लेकर आए हैं, जिसे आप अनारकली सूट के साथ वियर कर सकती हैं।

गजरा विद रोज़ बन

roze bun hairstyle in hindi

अगर आपका अनारकली सूट थोड़ा हैवी है, तो आप उसके साथ गजरा बन हेयरस्टाइल बना सकती हैं। अनारकली सूट पर गजरे से सजा हेयरस्टाइल यकीनन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इसके साथ आप साइड में दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से स्टाइल कर सकती हैं, तो देर किस बात की आइए जानते हैं कि आप कैसे गजरा हेयरस्टाइल बना सकती हैं।

क्या-क्या चाहिए

  • गजरा
  • कॉम्ब
  • हेयर पिन्स
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

कैसे बनाएं?

  • गजरा बन बनाने के लिए सबसे पहले बालों में अच्छी तरह से कॉम्‍ब कर लें। फिर उन्हें अच्छी तरह से सुलझा लें।
  • इसके बाद आप बालों की सेंटर पार्टिंग कर लें और फिर हेड क्राउन पर बालों की बैक कॉमिंग कर लें।
  • इसके बाद हेड क्राउन पर हाई पफ बना लें और बचे हुए बालों की लो पोनीटेल बनाएं।
  • अब पोनीटेल से बालों के छोटे-छोटे सेक्‍शन बना लें और उसे रोल करके रोज के शेप में टक करें।
  • बस आपका रोज बन तैयार है। आप ऊपर से इसे गजरे से स्टाइल कर सकती हैं।

डोनेट हेयर बन विद झूमर

यह बहुत-सी महिलाओं का पसंदीदा हेयरस्टाइल है, जो पिछले कुछ समय से काफी चलन में है। अगर आप अनारकली सूट पहन रही हैं, तो यकीनन यह हेयरस्टाइल आपके लिए बेस्ट है। हालांकि, आप इस हेयरस्टाइल को शॉर्ट टॉप, शॉर्ट्स आदि ड्रेस पर भी बना सकती हैं। लेकिन फिलहाल अनारकली सूट पर इसे बनाएं और अपने लुक को स्टाइलिश लुक दें। आइए जानते हैं इस बन को आप कैसे बना सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-लंबे बालों पर ट्राई करें ये quick & Easy हेयरस्टाइल्स

क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड
  • डोनेट
  • झूमर

कैसे बनाएं?

  • डोनेट हेयर बन बनाने के लिए आपको बाजार से डोनट बन खरीदकर लाना होगा। आपको ब्‍लैक डोनट आसानी से बाजार में मिल जाएगा।
  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को अच्छी तरह से कॉम्ब कर लें और फिर हाई पोनीटेल बना लें।
  • अब आपको डोनेट को अपनी पोनीटेल के अंदर डालना है और बालों को उसके चारों ओर अच्छी तरह से फैला लेना है। ध्‍यान रखें कि बाल भी डोनट के शेप के हो जाएं। (पोनीटेल हेयरस्टाइल्स)
  • इसके बाद बचे हुए बालों से आप स्टाइलिश भी कर सकती हैं और उन्‍हें सेट करके सिंपल जूड़ा भी बना सकती हैं।
  • जब आपका हेयरस्टाइल बन जाए, तो आप अपने बालों को झूमर से भी डिजाइन कर सकती हैं।

फ्रेंच बन

bun hairstyle in hindi

यह हेयरस्टाइल आपको अनारकली सूट पर आपको खूबसूरत लुक देगा। इस हेयरस्टाइल को बनाने में आपको बहुत कम टाइम लगेगा। इसे आप कई तरह से ट्विस्ट करते हुए भी बना सकती हैं। अगर आप अनारकली सूट पार्टी या अन्य किसी सेलिब्रेशन में पहन रही हैं, तो आप यह बन स्टाइल कर सकती हैं।

क्या-क्या चाहिए

  • कॉम्ब
  • हेयर पिंस
  • हेयर स्प्रे
  • हेयर बैंड

कैसे बनाएं?

  • फ्रेंच जूड़ा बनाने के लिए सबसे पहले आपको बालों की ऑफ सेंटर पार्टिंग करनी है।
  • इसके बाद अपने बालों की लेंथ को रोल कर लें और इसे यू शेप में एक हाथ से ही रोल करके रखें।
  • इस रोल को स्कैल्प के सेंटर में बालों के साथ टक कर दें। इसके लिए पिंस का यूज करें।
  • इस रोल पर आप अच्छी तरह से हेयर स्प्रे से स्प्रे कर लें ताकि आपके बाल सेट हो जाएं। बस आपका हेयर स्टाइल तैयार है।
  • आप इसे किसी अच्छी-सी हेयर एक्सेसरीज से डेकोरेट भी कर सकती हैं।

आप अनारकली सूट पर यह आसान हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इन हेयर स्टाइल से आपको सिंपल और स्टाइलिश लुक मिलेगा। आपको लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही, ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- (@Google and pinterest)

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP