साड़ी एक ऐसा भारतीय पहनावा है जिसको पहनने के बाद एक महिला का पूरा रूप निखर जाता है। वहीं साड़ी के संग एक सुंदर सा ब्लाउज आपकी खूबसूरती को दोगुना बढ़ा देता है। यदि आप एक सिंपल सी साड़ी को अट्रैक्टिव लुक देना चाहती हैं, तो उसके संग एक डिजाइनर ब्लाउज पेयर करें। इसके बाद आपका लुक कमाल का दिखने लगेगा। साड़ी कई तरह के फैब्रिक में आती हैं। ऐसे में कुछ साड़ियां ऐसी होती हैं जिनको आप हर मौके पर मौसम में कैरी कर सकती हैं। इसी तरह की एक साड़ी है सिल्क। सिल्क की साड़ियां छोटे से बड़े हर फंक्शन में आपको रॉयल लुक देती हैं। वहीं अधिकतर महिलाएं सिल्क की साड़ी का तो सलेक्शन कर लेती हैं, लेकिन ब्लाउज को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहती हैं। ऐसे में लुक परफेक्ट नजर नहीं आता है।
अगर आप भी इसी तरह की समस्या का सामना करती हैं, तो आज हम आपको सिल्क साड़ी के संग आपको किस तरह के ब्लाउज पहनने चाहिए। इसके बारे में बताने जा रहे हैं। इससे आपका लुक बेहद एलिगेंट नजर आएगा। सिल्क साड़ी के संग ये ब्लाउज आपकी पर्सनैलिटी को निखार देंगे। इन ब्लाउज को पहनने के बाद आपका लुक काफी स्टाइलिश नजर आएगा। आइए देखें कुछ डिफरेंट ब्लाउज डिजाइंस।
सिल्क साड़ी के संग पहनें ऐसे 3 ब्लाउज
यदि आप भी हर मौके पर अपना लुक गोर्जियस बनाना चाहती हैं, तो सिल्क साड़ी के संग इन तीन तरह के ब्लाउज डिजाइन को जरुर पेयर करें। यह आपका लुक स्टाइलिश बना देंगे।
स्लीवलेस ब्लाउज
सिल्क साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज का पेयर काफी स्मार्ट लगता है। ऐसे ब्लाउज सिल्क साड़ी के संग आप हर तरह के फंक्शन में पहनकर अपना लुक स्मार्ट बना सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज लुक को क्लासी टच देते हैं। इस तरह के साड़ी-ब्लाउज का पेयर लंबी लड़कियों के लिए परफेक्ट रहता है। इनके संग आप गोल्डन झुमकी इयररिंग्स, बन हेयर स्टाइल और ग्लॉसी मेकअप के साथ माथे पर बिंदी लगाकर अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं। साथ में स्लीक सा चोकर नेकलेस, हाथों में कंगन और चूड़ियों का पेयर आपकी सुंदरता में चार-चांद लगा देगा।
कॉलर नेक ब्लाउज
यदि आपको ऑफिस के किसी इवेंट में शामिल होना है या फिर आप किसी मौके पर अपना लुक ग्रेसफुल बनाना चाहती हैं, तो उसके लिए आप सिल्क साड़ी के संग कॉलर वाले ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। इन ब्लाउज के सिल्क साड़ी के संग पहनने के बाद आपका लुक और भी ज्यादा इन्हेंस हो जाता है। सिल्क साड़ी और कॉलर नेक ब्लाउज के संग मिनिमल मेकअप, स्टड इयररिंग्स, पेंडेंट चेन सेट और ओपन स्ट्रेट हेयर आपको ग्लैमरस लुक देंगे। ऐसे में आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें:साड़ी के साथ पहनने के लिए बनवाएं रुबिया फैब्रिक से ब्लाउज, देखें डिजाइंस की तस्वीरें
बॉट नेक ब्लाउज
किसी भी फंक्शन में अपना लुक सबसे हटके दिखाना है, तो उसके लिए बॉट नेक ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है। इस तरह के ब्लाउज ब्रॉड शोल्डर वाली महिलाओं पर खूब जंचते हैं। वहीं इनको सिल्क साड़ी के संग पहनने के बाद आपका लुक काफी खूबसूरत लगता है। इस ब्लाउज की बाजू को आप एल्बो लेंथ में बनवाएं। साथ में ऑक्सीडाइज नेकलेस, इयररिंग्स और हाथों में ब्रासलेट पहनकर आप अपना लुक मॉडर्न बना सकती हैं। सिल्क साड़ी के संग बॉट नेक ब्लाउज को आप ऑफिस, किसी इवेंट या फिर हर तरह के फंक्शन में पहनकर जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें:प्लेन साड़ी के साथ अच्छे लगेंगे ये सीक्वेंस वर्क वाले ब्लाउज, ऐसे करें डिजाइन पसंद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Myntra
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों