कॉलर ब्लाउज का ट्रेंड नया नहीं है, बल्कि यह ट्रेंड काफी पुराना है, हम इसे रेट्रो फैशन भी कह सकते हैं मगर अब इस फैशन में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। अब ब्लाउज में नए-नए कॉलर डिजाइन देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के ब्लाउज स्टाइलिश और एलिगेंट नजर आते हैं। मगर कॉलर वाले ब्लाउज के साथ साड़ी कैसे ड्रेप करनी चाहिए, इस बारे में भी आपको नॉलेज होनी चाहिए।
आज हम आपको इस आर्टिकल में बातएंगे कि कॉलर वाले ब्लाउज के साथ आपको साड़ी किस अंदाज में ड्रेप करनी चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में साड़ी के साथ ट्राई करें कॉटन के हाफ स्लीव्स के ये ट्रेंडी ब्लाउज
शॉल कॉलर स्टाइल ब्लाउज (Shawl Collar Blouse)
इस तरह का ब्लाउज दिखने में बहुत ही एलिगेंट नजर आता है। बेस्ट बात तो यह है कि शॉल कॉलर स्टाइल ब्लाउज आपकी चेस्ट और बैक को कवर कर लेता है। इस तरह के ब्लाउज के साथ यदि आप साड़ी पहन रही हैं तो इन टिप्स को ध्यान में रखें-
- आपको कॉटन फैब्रिक की साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज बनवाना चाहिए।
- आप शॉल कॉलर स्टाइल ब्लाउज के साथ नेरो प्लेट्स वाला पल्लू बनाएं और उसे शोल्डर पर पिनअप करें।
- बेस्ट होगा कि इस तरह के कॉलर वालें ब्लाउज के लिए ऑप प्रिंटेड की जगह सॉलिड कलर वाला कपड़ा चुनें।

हाफ चाइनीज कॉलर ब्लाउज (Chinese Collar Blouse)
चाइनीज कॉलर और हाफ चाइनीज कॉलर, दोनों ही स्टाइल ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देते हैं। यदि आप साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज डिजाइन पहन रही हैं, तो आपको इन टिप्स को ध्यान में रखना चाहिए-
- चाइनीज कॉलर या हाफ चाइनीज कॉलर वाले ब्लाउज के साथ आप ओपन फॉल स्टाइल पल्लू कैरी कर सकती हैं।
- इस तरह के ब्लाउज में बटन को हमेशा बैक पर ही लगवाएं। यदि बटन बैक में होंगे तो आप पल्लू को काउल (Cowl Style) में कैरी कर सकती हैं।

चेल्सी कॉलर ब्लाउज (chelsea collar Blouse)
चेल्सी कॉलर ब्लाउज आजकल बहुत ट्रेंड में है। साड़ी के साथ अगर आप चेल्सी कॉलर ब्लाउज पहन रही हैं तो आप साड़ी के पल्लू को इस अंदाज में कैरी कर सकती हैं-
- चेल्सी कॉलर ब्लाउज स्टाइल के साथ साड़ी के पल्लू को आप ब्रॉड बना कर शोल्डर पर पिनअप कर सकती हैं।
- इस तरह के ब्लाउज में आपका चेस्ट तो कवर रहेगा मगर नेक एरिया अच्छे से नजर आएगा। आप इस तरह के ब्लाउज को और भी स्टाइलिश लुक देने के लिए गोल्ड की पतली चेन पहन सकती हैं।
- इस तरह का ब्लाउज बनवाने के लिए आप प्रिंटेड फैब्रिक का चुनाव कर सकती हैं, मगर आपको फिर साड़ी सॉलिड कलर की ही पहननी होगी।

क्रियू कॉलर ब्लाउज (Crew Collar Blouse)
क्रियू कॉलर नेकलाइन कुछ-कुछ टर्टल नेकलाइन से मिलती जुलती होती है। मगर क्रियू कॉलर नेकलाइन में गला कम कवर होता है। इस तरह के ब्लाउज में आपको कैसे साड़ी ड्रेप करनी है, चलिए हम आपको बताते हैं-
- क्रियू कॉलर ब्लाउज में आप काउल स्टाइल में पल्लू कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो मैसी अंदाज में भी पल्लू को शोल्डर पर कैरी कर सकती हैं।
- क्रियू कॉलर ब्लाउज के साथ नेकलेस कैरी करना चाहती हैं, तो आप चोकर या फिर लेयर्ड नेकलेस भी पहन सकती हैं।
- इस तरह के ब्लाउज में आपको बैक में ही बटन या जिप लगवानी चाहिए।
उम्मीद है कि आपको यह फैशन टिप्स पसंद आई होंगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें, साथ ही और भी फैशन हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।