बिग बॉस 13 के घर में सभी घरवालों के अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ये सभी घरवाले आए दिन कुछ न कुछ नए विवाद से घिर जाते हैं। अभी घर के अंदर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच काफी लड़ाई हुई जहां पारस ने माहिरा को 'चल निकल यहां से' तक कह दिया। जहां एक ओर घर के अंदर इतनी लड़ाई चल रही है वहीं दूसरी ओर हिमांशी खुराना एक बार घर से बाहर निकलने के बाद दोबारा घर के अंदर जाकर और फिर से बाहर आने के बाद से ही उनके और असीम के रिश्तों को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। घर से दूसरी बार बाहर आने के बाद हिमांशी ने कहा है कि असीम के साथ रिश्ते के बारे में अगर असीम के घर वाले खुश नहीं हैं तो वो असीम के साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ाएंगी। एक ओर तो इन लोगों की बहस जारी है वहीं दूसरी ओर सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट कौन रहा है बिग बॉस 13 के घर में ये भी एक सवाल है।
हिमांशी खुराना भले ही घर से बाहर हो गई हों, लेकिन वो बिग बॉस 13 के सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं। इसी के साथ, माहिरा शर्मा कितनी स्टाइलिश हैं ये भी हमें पता ही है। बिग बॉस सीजन फिनाले जहां पास आ गया है वहीं दूसरी ओर इनके फैशन को लेकर तुलना करना भी जायज़ है। इसमें तो कोई शक नहीं कि ये दोनों बिग बॉस की सबसे स्टालिश कंटेस्टेंट रही हैं, लेकिन इन दोनों में से सबसे ज्यादा स्टाइलिश कौन रहा है?
इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्टेंट के बारे में जान लें
जहां एक ओर माहिरा शर्मा पंजाबी गानों और टिक टॉक स्टार हैं वहीं दूसरी ओर हिमांशी खुराना भी पंजाबी फिल्मों में काम करती हैं और साथ ही साथ बहुत फेमस स्टार हैं। दोनों के ही स्टाइल में कुछ अंतर देखने को मिलता है।
लुक्स को लेकर बात की जाए तो दोनों ही काफी अच्छी दिखती हैं। हां, उम्र में 22 साल की माहिरा काफी छोटी हैं और हिमांशी 28 साल की हैं।
दोनों ही इंडियन और वेस्टर्न ड्रेसेस दोनों में काफी अच्छी लगती हैं। पंजाबी फिल्मों से ताल्लुक रखने के कारण दोनों ही पंजाबी सूट आदि में काफी स्टाइलिश दिखती हैं।
जहां माहिरा शर्मा जम्मू में पैदा हुई थीं वहीं हिमांशी खुराना का जन्म कीरतपुर पंजाब में हुआ था।
इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए
माहिरा और हिमांशी दोनों ही पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में काफी फेमस हैं। और उनकी अपनी फैन फॉलोविंग है।
इस बात को लेकर यकीनन कांटे की टक्कर है कि आखिर हिमांशी और माहिरा में से सबसे ज्यादा स्टाइलिश कौन है। अब आप खुद ही तस्वीरों में देख लीजिए। फैशन स्टेटमेंट की बात करें तो दोनों ही एक से बढ़कर एक हैं।
क्लोज अप शॉट्स और लॉन्ग शॉट्स सभी में हिमांशी और माहिरा बेस्ट हैं। वैसे तो शहनाज़ गिल, शैफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला, आरती सिंह जैसे कई स्टाइलिश कंटेस्टेंट हैं, लेकिन माहिरा और हिमांशी जैसे स्टाइलिश कम हैं। अब आप ही इन तस्वीरों को देखकर बताएं कि इन दोनों में से कौन सी कंटेस्टेंट ज्यादा स्टाइलिश है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों