Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना या माहिरा शर्मा, इन 7 तस्वीरों से तय कीजिए कौन है सबसे ज्यादा स्टाइलिश

बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना और माहिरा शर्मा को काफी स्टाइलिश माना जाता है, लेकिन इन दोनों में से सबसे स्टाइलिश कौन है?

himanshi khurana vs mahira sharma bigg boss

बिग बॉस 13 के घर में सभी घरवालों के अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। ये सभी घरवाले आए दिन कुछ न कुछ नए विवाद से घिर जाते हैं। अभी घर के अंदर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच काफी लड़ाई हुई जहां पारस ने माहिरा को 'चल निकल यहां से' तक कह दिया। जहां एक ओर घर के अंदर इतनी लड़ाई चल रही है वहीं दूसरी ओर हिमांशी खुराना एक बार घर से बाहर निकलने के बाद दोबारा घर के अंदर जाकर और फिर से बाहर आने के बाद से ही उनके और असीम के रिश्तों को लेकर काफी खबरें आ रही हैं। घर से दूसरी बार बाहर आने के बाद हिमांशी ने कहा है कि असीम के साथ रिश्ते के बारे में अगर असीम के घर वाले खुश नहीं हैं तो वो असीम के साथ रिश्ता आगे नहीं बढ़ाएंगी। एक ओर तो इन लोगों की बहस जारी है वहीं दूसरी ओर सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट कौन रहा है बिग बॉस 13 के घर में ये भी एक सवाल है।

हिमांशी खुराना भले ही घर से बाहर हो गई हों, लेकिन वो बिग बॉस 13 के सबसे स्टाइलिश कंटेस्टेंट्स में से एक रही हैं। इसी के साथ, माहिरा शर्मा कितनी स्टाइलिश हैं ये भी हमें पता ही है। बिग बॉस सीजन फिनाले जहां पास आ गया है वहीं दूसरी ओर इनके फैशन को लेकर तुलना करना भी जायज़ है। इसमें तो कोई शक नहीं कि ये दोनों बिग बॉस की सबसे स्टालिश कंटेस्टेंट रही हैं, लेकिन इन दोनों में से सबसे ज्यादा स्टाइलिश कौन रहा है?

best style of himanshi and mahira

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस-13 के फैंन हैं तो घर के 5 सबसे महंगे कंटेस्‍टेंट के बारे में जान लें

जहां एक ओर माहिरा शर्मा पंजाबी गानों और टिक टॉक स्टार हैं वहीं दूसरी ओर हिमांशी खुराना भी पंजाबी फिल्मों में काम करती हैं और साथ ही साथ बहुत फेमस स्टार हैं। दोनों के ही स्टाइल में कुछ अंतर देखने को मिलता है।

blackand white himanshi vas mahira

लुक्स को लेकर बात की जाए तो दोनों ही काफी अच्छी दिखती हैं। हां, उम्र में 22 साल की माहिरा काफी छोटी हैं और हिमांशी 28 साल की हैं।

indian dress himanshi vs mahira

दोनों ही इंडियन और वेस्टर्न ड्रेसेस दोनों में काफी अच्छी लगती हैं। पंजाबी फिल्मों से ताल्लुक रखने के कारण दोनों ही पंजाबी सूट आदि में काफी स्टाइलिश दिखती हैं।

himanshi khurana mahira sharma bigg boss

जहां माहिरा शर्मा जम्मू में पैदा हुई थीं वहीं हिमांशी खुराना का जन्म कीरतपुर पंजाब में हुआ था।

mahira or himanshi photograph

इसे जरूर पढ़ें- बिग बॉस सीजन 13 की ये 5 बातें हैं बेहद खास, आप भी जानिए

माहिरा और हिमांशी दोनों ही पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में काफी फेमस हैं। और उनकी अपनी फैन फॉलोविंग है।

red dress himanshi vs mahira

इस बात को लेकर यकीनन कांटे की टक्कर है कि आखिर हिमांशी और माहिरा में से सबसे ज्यादा स्टाइलिश कौन है। अब आप खुद ही तस्वीरों में देख लीजिए। फैशन स्टेटमेंट की बात करें तो दोनों ही एक से बढ़कर एक हैं।

mahira vs himanshi style statment

क्लोज अप शॉट्स और लॉन्ग शॉट्स सभी में हिमांशी और माहिरा बेस्ट हैं। वैसे तो शहनाज़ गिल, शैफाली बग्गा, शेफाली जरीवाला, आरती सिंह जैसे कई स्टाइलिश कंटेस्टेंट हैं, लेकिन माहिरा और हिमांशी जैसे स्टाइलिश कम हैं। अब आप ही इन तस्वीरों को देखकर बताएं कि इन दोनों में से कौन सी कंटेस्टेंट ज्यादा स्टाइलिश है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP