बिग बॉस 19 में इन दिनों जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है। घर के अंदर मालती चहर की एंट्री के साथ ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ है। मालती ने आते ही तान्या मित्तल को आड़े हाथो लिया और उनसे जुड़े कई खुलासे किए। इतना ही नहीं, तान्या की अमीरी के दावों पर भी मालती इशारों-इशारों में तंज कसती नजर आईं। तान्या और अमाल का रिश्ता भी बिग बॉस के घर में सुर्खियों में बना हुआ है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते दिखते हैं। खासकर, तान्या घर के अंदर अमाल की काफी केयर करती नजर आती हैं। उन्हें इलाचयी पानी पिलाना है, उनके लिए पराठा ले जाना हो या टास्क के दौरान सपोर्ट करना, तान्या और अमाल की जोड़ी फैंस को पसंद आ रही है। अमाल की फैमिली भी कई इंटरव्यूज के दौरान दोनों के रिश्ते पर रिएक्ट कर चुकी हैं हालांकि, ये दोनों खुद को अच्छा दोस्त बताते हैं लेकिन इनकी कपल रील्स सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं। इसी बीच कल घर में हुए एक टास्क के दौरान मालती चहक ने दावा किया कि तान्या ने अमाल की फोटो को उनके सामने किस किया। चलिए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?
घर में इस समय कैप्टेंसी टास्क हो रहा है। कल टास्क के दौरान, तान्या और मालती आमने-सामने थे। इस टास्क में उन्हें अलग-अलग अमाल की फोटो की पजल बनानी थीं और दूसरे कंटेस्टेंट को ऐसा करने से रोकना था। इस दौरान, मालती चहर ने दावा किया कि तान्या ने अमाल की फोटो को किस किया। टास्क के दौरान जब उन्होंने ऐसा नोटिस किया, तो उन्होंने तान्या से पूछा, 'तूने किस किया?' इस पर तान्या जवाब देती हैं, 'नहीं रे...।'
Selective outrage much? Hypocrisy ki bhi limit hoti hai! 🔥
— Menka Naik 🩵 (@Menkanaik119) October 9, 2025
Stand with truth, stand with Tanya 💫
STOP TARGETING TANYA #TanyaMittal #MaltiChahar #BB19 pic.twitter.com/2DZfNvzGeh
टास्क खत्म होने के बाद मालती, शहबाज और नीलम से बात करते हुए इस बारे में बताती हैं और कहती हैं कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से तान्या को ऐसा करते हुए देखा है। इस पर नीलम उन्हें कहती हैं कि उनमें से किसी ने ऐसा कुछ नहीं देखा है और अगर मालती इसे लेकर श्योर नहीं हैं तो उन्हें इस बारे में बात नहीं करना चाहिए वरना वीकेंड के वार में इसका उल्टा असर हो सकता है। बता दें कि टास्क की फुटेज में ऐसा कुछ क्लियर नहीं हो रहा है।
View this post on Instagram
मालती चहर ने जब से बिग बॉस 19 में कदम रखा है, उनके और तान्या मित्तल के बीच विवाद देखने को मिल रहा है। मालती ने घर में एंट्री करते ही तान्या के अमीरी के दावों पर तंज कसा और फिर नॉमिनेशन टास्क में उन्होंने यह कहकर तान्या को पूल में धक्क दे दिया कि उन्होंने जान-बूझकर साड़ी पहनी है ताकि उन्हें सहानभूति मिल सके। कल के कैप्टेंसी टास्क में भी मालती, तान्या से कहती दिखीं कि तान्या को अपना गेम बदलने की जरूरत है क्योंकि बाहर उनके बारे में चीजें अच्छी नहीं हैं और इसका असर उनकी फैमिली पर हो सकता है। इस बात को लेकर घर में काफी हंगामा हुआ और तान्या, जीशान के सामने रोती हुई नजर आईं।
क्या आपको भी तान्या मित्तल और अमाल मलिक की जोड़ी अच्छी लग रही है, हमें कमेंट्स में बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Courtesy: Instagram/Tanya Mittal, Jio Hotstar
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।