Herzindagi Newsletter
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं
By Anuradha Gupta08 Nov 2019, 15:46 IST
बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट रहीं न्यूज एंकर शेफाल बग्गा शो के पहले फिनाले के बाद घर से बेघर कर दी गई हैं। बिग बॉस हाउस से बाहर होने के बाद शेफाली बग्गा ने घर से जुड़ी कई सारी बातें बताईं। इतना ही नहीं शेफाली ने यह तक बताया है कि इस बार बिग बॉस सीजन 13 का विनर कौन हो सकता है। घर में कौन स्ट्रॉन्ग है और कौन कमजोर है इस बारे में भी शेफाली ने बात की। शेफाली ने घर से बाहर आने के बाद यह भी बताया कि शो के खत्म होने के बाद भी वह किससे दोस्ती बना कर रखना चाहती हैं और किससे वह कभी भी नहीं मिलना चाहती हैं। तो चलिए बिग बॉस के घर से जुड़ी चटपटी बातों को सुनने के लिए आप इस वीडियो को जरूर देखें।
रेसिपीज़, स्वास्थ्य, ब्यूटी, ट्रेवल और मनोरंजन से जुड़े विशेष अपडेट पाएं