Small Bust के लिए बेस्‍ट रहेंगे ये Blouse Designs,ट्राई करके देखें

छोटे ब्रेस्‍ट वाली महिलाओं के लिए ये ब्‍लाउज डिजाइंस रहेंगे परफेक्‍ट। टेलर भी इन डिजाइंस को आसानी से बना देगा और बाजार में भी आपको सस्‍ते दामों यह ब्‍लाउज मिल जाएंगे। 
blouse designs

फैशन की दुनिया में चाहे जितने भी नए ट्रेंड्स आ जाएं, लेकिन महिलाओं की पहली पसंद साड़ी ही रहती है। इसकी लोकप्रियता का कारण है इसमें लगातार आते नए और स्टाइलिश बदलाव, जो हर उम्र और पसंद की महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे साड़ी में नयापन आता जा रहा है, वैसे-वैसे महिलाओं के लिए इसका चुनाव करना थोड़ा मुश्किल भी होता जा रहा है। सबसे अधिक उलझन साड़ी के ब्लाउज को लेकर होती है, क्योंकि आजकल पूरे लुक में ब्लाउज ही सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है।

ब्लाउज का चुनाव करते समय केवल डिजाइन ही नहीं, बल्कि फिटिंग पर भी खास ध्यान देना चाहिए। खासकर जब बात छोटे ब्रेस्ट साइज वाली महिलाओं की हो, तो ब्लाउज का डिजाइन इस तरह का होना चाहिए जो फिगर को सही शेप दे और साड़ी लुक को कम्प्लीट बनाए। यदि ब्लाउज की फिटिंग सही हो, तो साधारण सी साड़ी भी बेहद आकर्षक लगती है।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइनों के बारे में बताएंगे जो खासतौर पर छोटे ब्रेस्ट साइज वाली महिलाओं के लिए उपयुक्त हैं। इन डिजाइनों को आप किसी भी अच्छे टेलर से बड़ी आसानी से सिलवा सकती हैं। यह ब्लाउज न केवल पहनने में आरामदायक होंगे बल्कि आपके फिगर को भी बैलेंस्ड और ग्रेसफुल लुक देंगे। साड़ी के साथ इन ब्लाउज को पहनने से आपका लुक और आत्मविश्वास दोनों में निखार आ जाएगा।

Small Bust वाली महिलाओं के ब्‍लाउज के 5 डिजाइंस

अगर आप फ्लैट बॉडी शेप है, तो साड़ी के साथ बैलेंस्‍ड बनाने और एलिगेंट लुक पाने के लिए अपने ब्रेस्‍ट के शेप में थोड़ी वॉल्‍यूम एड करनी होगी। इसके लिए आप ब्‍लाउज में स्‍ट्रक्‍चर, डीटेलिंग और एक इल्‍यूजन क्रिएट करना होगा, जो आपके ब्रेस्‍ट को थोड़ा बड़ दिखाए। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही ब्‍लाउज डिजाइंस दिखाएंगे, जो आपके साड़ी लुक को ग्‍लैमरस और फिगर को ब्‍यूटिफुल दिखाएंगे।

स्‍वीटहार्ट पैडेड ब्‍लाउज डिजाइन

स्‍वीटहार्ट नेकलाइन ब्‍लाउज डिजाइंस में बहुत ही लोकप्रिय और पसंद की जाने वाली नेकलाइन है। इस तरह की नेकलाइन न छोटे आकार वाले ब्‍लाउज के लिए बेस्‍ट रहती हैं। यह आपके ब्रेस्‍ट को एक शेप देती है। अगर आप अपने ब्रेस्‍ट साइज में थोड़ी वॉल्‍यूम एड करना चाहती हैं, तो आपको ब्‍लाउज में पैड जरूर लगवाने चाहिए। इससे आपके ब्रेस्‍ट साइज नॉर्मल से थोड़े ज्‍यादा बड़े नजर आएंगे और साड़ी में आपको एक अच्‍छा फिगर मिल जाएगा। स्‍वीटहार्ट नेकलाइन के साथ आप फुल स्‍लीव्‍ज, हाफ स्‍लीव्‍ज या आप इसमें केप स्‍लीव्‍ज भी करवा सकती हैं। ब्रेस्‍ट एरिया को हाइलाइट करने के लिए आप पाइपिंग, लेस डीटेलिंग या फिर वायर वर्क करा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Dori Blouse Designs: डोरी वाले ब्‍लाउज की ये 5 डिजाइंस, साड़ी के साथ खूब जचेंगे

small breast blouse designs

क्‍वीन ऐने ब्‍लाउज डिजाइन

क्‍वीन ऐसे ब्‍लाउज डिजाइन भी आपके ब्रेस्‍ट शेप को डिफाइन करता है। बेसिकली यह एक नेकलाइन है और आप इसे किसी ड्रेस, टॉप और ब्‍लाउज में देख सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज के साथ केप स्‍लीव्‍ज , फ्रिल स्‍लीव्‍ज, कॉलर डिजाइन, बैक बटन डिजाइन या फिर बैक कटउट डिजाइन बहुत ही अच्‍छी लगती ही हैं। आप लाइट या हैवी वेट किसी भी तरह की साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। अगर आपको बैकलेस ब्‍लाउज में क्‍वीन ऐने डिजाइन चाहिए तो आपको लटकन वाली डोरी लगवानी चाहिए। इससे बलाजउ का लुक बहुत ही अच्‍छा आता है।

small bust saree blouses

इल्‍यूजन नेकलाइन ब्‍लाउज डिजाइन

इस तरह के ब्‍लाउज में हार्टशेप नेकलाइन के साथ हॉल्‍टर नेक स्‍टाइल में नेट का काम किया जाता है। यह नेट वर्क ब्‍लाउज के बेस कलर से मैच करता हुआ होता है। यह एक इल्‍यूजन क्रिएट करता है और आपके ब्रेस्‍ट को बड़ा दिखाता है। पार्टी वियर साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज बहु अच्‍छे लगते हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि आप ऐसे ब्‍लाउज को फुल स्‍लीव्‍ज या स्‍लीवलेस किसी भी अंदाज में बनवा सकती हैं। ऐसे ब्‍लाउज तो आपको 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक में आपको बाजार में ही मिल जाएंगे और सिल्‍क साड़ी से लेकर शिफॉन साड़ी तक, किसी के साथ भी आप इसे पहन सकती हैं।

ruffle blouse

हॉल्‍टर स्‍ट्रैप्‍स ब्‍लाउज डिजाइन

हॉल्‍टर स्‍ट्रैप्‍स वाले ब्‍लाउज भी आपके ब्रेस्‍ट को अच्‍छे शेप में दिखाते हैं । बेस्‍ट बात तो यह है कि इस तरह के ब्‍लाउज पहनने से आपका ओवर ऑल लुक भी बहुत एलिगेंट लगता है। इस तरह के ब्‍लाउज के साथ आप बैक में नॉट के लिए स्‍ट्रैप्‍स को खुला भी छुड़वा सकती हैं, नहीं तो नेक पर स्टिचिंग भी करा सकती हैं। इस तरह के ब्‍लाउज कॉटन, शिफॉन और ऑर्गेंसा साड़ी के साथ बहुत अच्‍छे लगते हैं। अगर आपको साड़ी में ग्‍लैमरस अंदाज चाहिए, तो यह ब्‍लाउज डिजाइन बेस्‍ट है। वहीं यह आपके ब्रेस्‍ट को ऊपर की ओर पुश करते हैं, जिससे वो फुलर लगते हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Blouse Designs: प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ ये ब्‍लाउज डिजाइंस आपको देंगे सबसे ज्‍यादा ग्‍लैमरस लुक, आपके स्‍टाइल को नहीं मैच कर पाएंगी आपकी सहेलियां

trendy blouse designs ne pics

हाई नेक ब्‍लाउज डिजाइन

हाईनेक ब्‍लाउज डिजाइन भी छोटे ब्रेस्‍ट के लिए अच्‍छी रहती हैं। इसमें आपको पैडेड ब्‍लाउज ही बनवाने चाहिए, जो आपके ब्रेस्‍ट पर वॉल्‍यूम क्रिएट कर सकें। आप किसी भी कैजुअल प्रिंट वाली साड़ी के साथ इस तरह के ब्‍लाउज कैरी कर सकती हैं। वहीं आप हाईनेक ब्‍लाउज के की बस्‍ट हेम लाइन को कर्व अंदाज दे सकती हैं। इससे आपके ब्रेस्‍ट का शेप और भी खिलकर आता है।

trendy blouse designs ne pics

अब की बार जब भी आप किसी टेलर से ब्‍लाउज स्टिच करवाने के बारे में सोचें, तो ऊपर दिए गए ब्‍लाउज डिजाइंस के विकल्‍प पर जरूर गौर कर लें। इन डिजाइंस में आपके ब्रेस्‍ट को अच्‍छा आकार मिलेगाा और आपको एक अच्‍छा साड़ी लुक भी मिलेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य फैशन, स्‍टाइल और ट्रेंड पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP