आप कितनी भी सुंदर साड़ी पहन लें मगर आपका ब्लाउज यदि साड़ी की खूबसूरी को कॉमप्लीमेंट करता हुआ नहीं होगा, तो एक अच्छा साड़ी लुक आपको नहीं मिल सकता है। ऐसे में हम आपको कई बार तरह-तरह के ब्लाउज डिजाइंस दिखाते रहते हैं। हालांकि, कुछ ब्लाउज डिजाइंस ऐसे भी हैं, जिनका क्रेज महिलाओं में कभी कम ही नहीं होता है और डोरी ब्लाउज उन्हीं में से एक है। डोरी ब्लाउज में आपको इतनी सारी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगी, आप किसी एक का चुनाव करने में कंफ्यूज हो जाएंगी। आज भी हम आपको डोरी ब्लाउज की कुछ ट्रेंडी डिजाइंस दिखाएंगे। साथ ही हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह के डोरी ब्लाउज को कैसी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
यहाँ पर हम आपको 5 ट्रेंडी और स्टाइलिश डोरी ब्लाउज डिजाइंस के विकल्प दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी वॉर्डरोब में रखी तरह-तरह की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं।
बैकलेस ब्लाउज का क्रेज महिलाओं को बहुत होता है। डीप बैक नेकलाइन के साथ अगर आप खूबसूरत सी डोरी लगा दें, तो आपकी खुली हुई पीठ और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगती हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी भी हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं। ब्लाउज की डोरी में छोटे-छोटे टैसल्स, बीड्स या कढ़ाईदार लटकन भी लगवा सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में आपको बोल्ड और ग्लैमरस लुक मिलेगा। आप किसी भी पार्टी या शादी जैसे समारोह में इस तरह के ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
बैकलेस ब्लाउज पहनने में सहज महसूस नहीं होता है, तब भी आप डोरी की मदद से अपने ब्लाउज की बैक डिजाइन को खूबसूरत लुक दे सकती हैं। इसके लिए आप 2-3 सेट डोरी लगवाएं और इसमें कपड़े के खूबसूरत टैसल्स लगवाएंगी, तो यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगेगा। इस तरह के ब्लाउज को आप फुल स्लीव्ज और हाफ स्लीव्ज दोनों तरह का बनवा सकती हैं। इस तरह के डोरी वाले ब्लाउज सिल्क, कढ़ाईदार और सुपर नेट वाली साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं ।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें: Deep Neck Blouse के Designs: ये 5 डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस, आपके लुक को बनाएंगी ग्लैमरस, देखे फोटो
कुछ ब्लाउज आगे से बिलकुल सिंपल नजर आते हैं, मगर उनकी बैक बहुत खूबसूरत होती है। यह खूबसूरती डोरी की वजह से होती है। इन डोरियों में खूबसूर डिजाइनर लटकन लगावाईं जा सकती हैं। बाजार में आपको लटकन डिजाइन में कई सारे विकल्प मिलेंगे। आप अपनी साड़ी में किए गए काम और डिजाइन के आधार पर इनका चुनाव कर सकती हैं। वैसे इस तरह के ब्लाउज नेट, गोटा पट्टी या वेलवेट के होते हैं, तो लटकन इन पर और भी ज्यादा अच्छी लगती है। लटकन आप ब्लाउज के कलर की लगवा सकती हैं। खासतौर पर झूमर, पर्ल और मिरर वाली लटकन ब्लाउज के साथ बहुत अच्छी लगती हैं।
अगर आप ज्यादा बोल्ड या भव्य डिजाइन वाले ब्लाउज नहीं पसंद करती हैं, तो सिंपल वी, यू या स्वीटहार्ट नेकडिजाइन बनवाकर उसमें सुंदर सी डोरी लगवा सकती हैं। खासतौर पर अगर आप लेनिन, कॉटन या रॉ कॉटन की साड़ी कैरी कर रही हैं, तो आपको इसके साथ पहने जाने वाले ब्लाउज में उसी कपड़े की डोरी लगवानी चाहिए। इस तरह के डोरी वाले ब्लाउज आप ऑफिस वियर साड़ी के साथ केरी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Back Blouse के Designs: गर्मियों में बनवाएं ये 4 बैक ब्लाउज डिजाइन, लुक दिखेगा परफेक्ट
इस डिजाइन ने फैशन की दुनिया में हड़कंप मचाया हुआ है। वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट्स तक में आपको क्रिस-क्रॉस पैटर्न देखने को मिल जाएगा। आपको क्रिस-क्रॉस पैटर्न में डोरी ब्लाउज डिजाइन भी देखने को मिल जाएंगे। इस तरह के बलाउज में बैक साइड में मल्टीपल डोरियां होती हैं, जिन्हें आप क्रिस-क्रॉस अंदाज में नीचे या ऊपर लाते हुए डोरी को बांध सकते हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप ब्रा नहीं पहन सकती हैं, इसलिए आपको कप्स जरूर लगवाने चाहिए। इतना ही नहीं आप ऐसे ब्लाउज में खूबसूरत सी लटकन भी लगवा सकती हैं। किसी भी हैवी या लाइट वर्क वाली साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज डिजाइन कैरी कर सकती हैं।
डोरी ब्लाउज के ऊपर दिखाए गए डिजाइंस में अगर आपको कोई पसंद आया हो, तो आप भी उसे किसी अच्छे लोकल टेलर से रीक्रिए करा सकती हैं। फैशन से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़नें के लिए आप यहां क्लिक करें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।