Blouse Designs For Heavy Work Saree: हैवी वर्क साड़ी के संग स्टाइल करें ऐसे 3 ब्लाउज, हर फंक्शन में दिखेगा आपका जलवा

Best blouse for heavy work saree: आपको भी हैवी वर्क साड़ी के संग ब्लाउज पेयर करने में दिक्कत आती हैं, तो आज हम आपको कुछ ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपनी हैवी वर्क साड़ी के संग स्टाइल कर सकती हैं।
image

हर महिला को साड़ी पहनना पसंद होता है। वहीं हर किसी की चॉइस भी अलग होती है। किसी को लाइट वेट साड़ियां कैरी करना पसंद होता है, तो किसी को हैवी साड़ी अच्छी लगती हैं। हालांकि आजकल प्लेन और सिंपल सोबर साड़ी का ज्यादा फैशन है, लेकिन अगर आप किसी बड़े फंक्शन में जा रही हैं, तो फिर आपके लिए हैवी वर्क साड़ियां बेस्ट ऑप्शन होती हैं। यह साड़ियां वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन रहती हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक पार्टी परफ्केट और रॉयल नजर आता है। जिस तरह हर साड़ी के संग परफेक्ट ब्लाउज कैरी करना जरूरी होता है।

ठीक उसी तरह हैवी साड़ी का लुक भी तभी निखर कर आता है। जब आपने उसके संग ब्लाउज सही पहना हो। परफेक्ट ब्लाउज के साथ ही हैवी साड़ी का लुक उभर कर आता है और इससे आपकी पर्सनालिटी भी निखरती है। ऐसे में यदि आप भी किसी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं और अपने हैवी साड़ी पहनने या खरीदने का मन बना लिया है, लेकिन उसके संग ब्लाउज को लेकर अभी भी परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ डिफरेंट ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप भी आइडिया लेकर अपना लुक गॉर्जियस बना सकती हैं।

प्लेन साटन ब्लाउज

हैवी साड़ी के संग पहनने के लिए प्लेन साटन ब्लाउज भी बेस्ट रहेगा। ऐसे ब्लाउज आपके लुक को क्लासी बनाते हैं। इन ब्लाउज को वैसे तो प्लेन साड़ी के संग भी स्टाइल कर सकती हैं, लेकिन हैवी साड़ी के संग इनका लुक काफी निखर कर आता है। स्टोन वर्क वाली साड़ी के संग आप इनको आप पेयर कर सकती हैं। आप चाहे तो साड़ी के संग कंट्रास्ट ब्लाउज को भी पहन सकती हैं।

plain satin blouse

लांग स्लीव्स प्रिंटेड ब्लाउज

आप हैवी वर्क साड़ी के संग पहनने के लिए फुल स्लीव्स प्रिंटेड ब्लाउज भी कैरी किए जा सकते हैं। ऐसे ब्लाउज वेलवेट और सितारों के वर्क वाली साड़ी के संग खूब खिलते हैं। ऐसे ब्लाउज हैवी साड़ी के संग पहनने के बाद आपका लुक रिच और लग्जीरियस लगता है। इस साड़ी के संग आप चांदबाली झुमके, ग्लॉसी मेकअप, बन हेयर स्टाइल और ओपन पल्लू से अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Blouse के Designs: हर तरह के साड़ी लुक को स्टाइलिश बना देंगे ये 4 स्टाइलिश ब्लाउज, देखें डिजाइन

printed blouse

सिक्विन वर्क ब्लाउज

यदि आपको पार्टी में अपना लुक ग्लैमरस बनाना है, तो उसके लिए सिक्विन वर्क ब्लाउज बेहतरीन चॉइस है। यंग गर्ल्स से लेकर हर उम्र की महिलाएं इस तरह के ब्लाउज से अपना लुक स्टाइलिश बना सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप या तो फैब्रिक लेकर स्टिच करा सकती हैं या फिर यह आपको ऑनलाइन भी कई तरह के रंग और डिजाइन में मिल जाएंगे। इस ब्लाउज की स्लीव्स को आप स्लीवलेस रखें। साथ में, गोल्डन हैवी वर्क साड़ी, बिग झुमके और न्यूड मेकअप के साथ कर्ली हेयर से अपना लुक मॉडर्न बना सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Heavy Breast Blouse Designs: हैवी ब्रेस्ट पर कमाल दिखेंगे ये 4 तरह के ब्लाउज डिजाइन, बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती

sequin work blouse

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/ajio

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP