Maang Tikka Designs: ओवल शेप फेस पर खूब जचेंगे ये 3 मांग टीका डिजाइन, आप भी लें इंस्पिरेशन

Maang Tikka Designs For Oval Shape Face: यदि आप भी अपना वेडिंग लुक अट्रैक्टिव बनाना चाहती है, तो आज हम आपको ओवल शेप फेस वाली लड़कियों के लिए कुछ मांग टीका डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो कि उनपर खूब जचेंगे।
Indian bridal jewelry

हमेशा अपनी बॉडी, स्किन टोन और शेप के हिसाब से ऑउटफिट और ज्वेलरी का चयन करना चाहिए। ऐसा करने से हमारे लुक की शोभा बढ़ जाती है और लुक परफेक्ट दिखने लगता है। इसके बजाय अगर हम बिना सोचे-समझे कुछ भी पहन लेते हैं तो हमारा लुक न तो अच्छा लगता है और न ही हमारे अंदर कॉन्फिडेंस आता है। अक्सर महिलाएं इस बात को लेकर बहुत कन्फ्यूज रहती हैं कि आखिर अपनी बॉडी टाइप के अनुसार कैसे कपड़े और ज्वेलरी का चयन किया जाए। यह बात हर किसी महिला को नहीं पता होती है। इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है। ऐसे में किसी भी पार्टी में जाने से पहले हमें खुद को परफेक्ट लुक देना पड़ता है फिर चाहे वो कपड़े हो मेकअप या फिर ज्वेलरी। एक महिला का लुक तभी सुंदर नजर आता है जब उसने पूरा श्रृंगार किया हो। ऐसे में यदि आप भी इस वेडिंग सीजन अपना लुक अट्रैक्टिव बनाने का सोच रही हैं, तो आज हम आपको कुछ मांग टीका डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो कि ओवल शेप वाली महिलाओं के लिए बेस्ट रहेंगे। आइए देखें कुछ ट्रेंडी मांग टीका डिजाइन।

चांद शेप मांग टीका

यदि आपका फेस ओवल शेप का है तो उसपर चांद शेप मांग वाला गोल मांग टीका खूब जचेंगा। इसको कैरी करने के बाद आपका लुक बेहद गॉर्जियस नजर आएगा। यह लहंगे और साड़ी दोनों के साथ पहना जा सकता है। ऐसे शेप वाले मांग टीका काफी समय से पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे में आप इस वेडिंग सीजन इसे स्टाइल कर सकती हैं। यह आपके लुक की शोभा बढ़ा देगा। इस तरह के मांग टीका को आप सिल्क की साड़ी और लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

kundan maang tika

डबल स्ट्रैंडेड मांग टीका

इस तरह के डबल स्ट्रैंडेड मांग टीका ओवल शेप फेस के लिए बेस्ट रहते हैं। इनको पहनने के बाद मानो ऐसा लगता है कि यह इसी तरह के फेस के लिए बने हों। इनको कैरी करने के बाद लुक एकदम ट्रेडिशनल नजर आता है। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न और डिजाइन मिल जाएंगे। तस्वीर में नजर आ रहे मांग टीका में पर्ल और कलरफुल स्टोन का वर्क किया गया है। ऐसे में यह और भी ज्यादा खूबसूरत लग रहा है। इसको आप साड़ी के संग स्टाइल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Maang Tikka Designs: साड़ी के साथ बालों में लगाएं ये मांग टीका, देखें सुंदर डिजाइंस

double layer maang tika

कुंदन मांग टीका

कुंदन ज्वेलरी काफी समय से महिलाओं की पसंद बने आ रहे हैं। ऐसे में आप ओवल फेस पर इस तरह का कुंदन मांग टीका कैरी कर सकती हैं। यह आपके वेडिंग लुक को पारंपरिक बना देंगे। कुंदन मांग टीका पहनकर आप पार्टी की शान बढ़ा सकती हैं। कुंदन मांग टीका में आपको कई तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। हालांकि यह थोड़े महंगे मिलते हैं, लेकिन पहनने के बाद एकदम रॉयल लुक देते हैं। इनको आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकती हैं। यह आपको 500 से 2000 हजार रूपये तक की कीमत में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Maang Tikka Designs: छोटे माथे पर अच्छे लगेंगे ये 4 तरह मांग टीका, ऐसे करें डिजाइन पसंद

pearl mang tika

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP