Barsana Ki Holi Outfit 2025: राधा रानी की तरह सजकर खेलें बरसाना की होली, जानें किस तरह के आउटफिट करें स्टाइल

अगर आप भी बरसाना की होली खेलने जानें का प्लान कर रही हैं, तो ऐसे में आप आउटफिट्स का खास ध्यान रखें। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव भी लगेगा। साथ ही, आप खूबसूरत नजर आएंगी।
image

होली का त्योहार की शुरुआत से ही हर कोई रंगों में रंग जाता है। मथुरा और वृंदावन की तरफ तो होली बसंत पंचमी से ही शुरू हो जाती है। इसी वजह से हर कोई होली खेलने के लिए वहां पहुंचता है। इसलिए वहां जानें की शॉपिंग भी पहले से हो जाती है। इस बार आप बरसाना की होली खेलने के लिए पहुंचे। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर बहुत अच्छे से होली का उत्सव रखा जाता है। ऐसे में आप भी इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए राधा रानी की तरह तैयार होकर होली का मजा ले सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं बरसाना की होली के लिए आप किसी तरह के आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप विद प्लीटेड स्कर्ट

pleated skirt

आप बरसाना की होली के लिए क्रॉप टॉप विद प्लीटेड स्कर्ट को वियर कर सकती हैं। इस तरह की स्कर्ट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। इसके ऊपर आप मल्टी कलर डिजाइन वाला क्रॉप टॉप स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ दुपट्टा भी आप मल्टी कलर में ले सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इस तरह के सेट आपको मार्केट में भी आसानी से मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आप लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

प्रिंटेड डिजाइन लहंगा करें वियर

printed lehenga

आप राधा रानी की तरह सुंदर दिखना चाहती हैं, तो ऐसे में आप प्रिंटेड डिजाइन लहंगा स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के लहंगे भी होली में पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें लुक ट्रेडिशनल लगता है। इस तरह के लहंगे आपको दुपट्टे के साथ मार्केट में मिल जाएंगे। जिसे वियर करके आप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं। इसे आप बाद में कभी और भी वियर कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: फैमिली पार्टी में चाहती हैं ब्यूटीफुल लुक तो स्टाइल करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले अनारकली सूट

बॉर्डर वर्क वाला अनारकली करें वियर

anarkali (2)

आप बरसाना की होली में सुंदर दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए बॉर्डर वर्क वाले अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट घेरदार वाले होते इससे होली का रंग जब कपड़े पर लगते हैं, तो इससे होली का रंग उड़ता है, ऐसे में फोटो काफी अच्छी आती है। इस तरह के आउटफिट को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इससे भी आपका लुक सुंदर लगेगा। मार्केट में इस तरह के सूट आपको आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Karishma Kapoor का यह लहंगा लुक आपको भी आपके बेहद पसंद, देखें तस्वीरें

इस बार ट्राई करें ये आउटफिट इन्हें वियर करके आपकी बरसाना की होली अच्छे से बन जाएगी। साथ ही, आपकी तस्वीरें भी अच्छी आएंगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram flipkart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP