साड़ी अब केवल एक ट्रेडिशनल आउटफिट नहीं रह गया है। साड़ी अब एक स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका है और हर महिला के लिए साड़ी पहनना शान की बात हो गई है। साड़ी में आप फेस्टिव लुक से लेकर पार्टी लुक तक, सब कुछ पा सकती हैं। खासतौर पर अगर आपको सेलिब्रिटीज की तरह ग्लैमरस लुक चाहिए, तो साड़ी एक अच्छा विकल्प है, मगर आपको इसके लिए अपनी ब्लाउज डिजाइन पर फोकस करना होगा।
साड़ी के साथ ब्लाउज डिजाइंस में आपको दर्जनों विकल्प मिल जाएंगे, मगर बैकलेस ब्लाउज में आप जितनी ग्लैमरस नजर आएंगी, उतना शायद दूसरे ब्लाउज डिजाइंस आपको वैसा लुक नहीं दे पाएंगे। इसलिए अगर आपको भी सिंपल सी साड़ी में सेलिब्रिटीज जैसा स्टाइलिश नजर आना है , तो आर्टिकल में हम आपको ब्लाउज के कुछ ऐसा ही डिजाइंस दिखाएंगे, साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि किस तरह की साड़ी के साथ आप कैसे ब्लाउज डिजाइन का चुनाव कर सकती हैं।
डीप-यू बैकलेस ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज के कई डिजाइन होते हैं, लेकिन डीप-यू डिज़ाइन विशेष है। यह डिज़ाइन किसी भी प्रकार की साड़ी के साथ बहुत अच्छी तरह मेल खाता है। डीप-यू ब्लाउज आपको आकर्षक और स्टाइलिश लुक देता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे आप साधारण से साधारण साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं और यह आपकी साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा देता है। वैसे इस तरह की ब्लाउज डिजाइन आप लाइट वर्क वाली साड़ी के साथ कैरी करेंगी तो बहुत अच्छा लुक आपको मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें-Lace Latkan Designs: ब्लाउज की स्लीव्ज को डिजाइनर लुक देने के लिए लगाएं लेस लटकन, देखें डिजाइंस
स्ट्रैपी बैक ब्लाउज डिजाइन
स्ट्रैपी बैक वाला ब्लाउज डिजाइन आपको अच्छा ग्लैमरस लुक दे सकता है। इसमें आपको बहुत सारे स्टाइल देखने को मिलेंगे। आप इसमें केवल एक स्ट्रैप या फिर मल्टीपल स्टेप्स भी लगवा सकी हैं। इस तरह के ब्लाउज को आप शिफॉन, जॉर्जेट या लाइटवेट सी-थ्रू फैब्रिक वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का ब्लाउज थोड़ा हैवी वर्क वाला होगा तो भी अच्छा लगेगा। आप ज्वेल्ड, एम्ब्रॉयडरी या सीक्वेंस वर्क भी इस तरह के ब्लाउज में करवा सकती हैं। साधारण और डिजाइनर दोनों ही तरह की साड़ी के साथ आप इस तरह का ब्लाउज पहन सकती हैं और यह दिखने में बहुत ही अच्छा लगता है।
बैकलेस मल्टीपल लटकन या झालर ब्लाउज डिजाइन
फैशन इंडस्ट्री में ब्लाउज को बहुत नए-नए ट्रीटमेंट दिए जा रहे हैं। आपकी साड़ी बेशर बहुत ही साधारण हो, मगर उसके साथ आप यदि डिजाइनर ब्लाउज पहन लेती हैं, तो साड़ी की शान बढ़ जाती है। आप ब्लाउज की बैक को झालर लुक दे सकती हैं। इसे फैशन की भाषा में फ्रिंज डीटेलिंग कहा जाता है और यह दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। इस तरह के ब्लाउज आप पैडेड बनवा सकती हैं या आप इनके साथ आप स्टिक ऑन ब्रा भी पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Blouse Latkan: लटकन के ये डिजाइंस आपके सिंपल ब्लाउज को बना देंगे डिजाइनर
हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज
हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज डिजाइंस में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे आप इन ब्लाउज को साड़ी के साथ कैरी करेंगी तो ग्लैमरस दिखने के साथ ही एलिगेंट भी नजर आएंगी। इस तरह के ब्लाउज अधिकतर सिल्क, शिफॉन और जॉर्जेट साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं। हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज, फ्यूजन फैशन के प्रति आकर्षित महिलाओं के लिए एक परफेक्ट चॉइस है। ये ब्लाउज पारंपरिक और आधुनिकता का अनोखा मिश्रण प्रस्तुत करते हैं, जिससे आपका लुक खास और आकर्षक बन जाता है। इन ब्लाउजों की डिजाइन और कटिंग, आपके व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ साड़ी को भी एक स्टाइलिश और ट्रेंडी अपील देती है। इस तरह की ब्लाउज डिजाइन समर और मॉनसून सीजन में के लिए बहुत ही अच्छी और कंफर्टेबल रहती है।
शीर बैक ब्लाउज डिजाइन
आजकल शीर फैब्रिक के साथ ब्लाउज को बैकलेस लुक देने का ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा। यह ब्लाउज डिजाइन उन महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी च्वॉइस हो सकती है, जो बैकलेस ब्लाउज तो पहनना चाहती है,मगर बहुत ज्यादा स्किन शो ऑफ से बचना चाहती हैं। आपके इसमें एंब्रॉयडरी, बटन, कटवर्क बैक डिजाइन के साथ-साथ अन्य ग्लैमरस डिजाइन भी दिखने को मिल जाएंगी। आपकी पार्टी वियर साड़ी के साथ यह ब्लाउज डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। यह बैकलेस ब्लाउज डिजाइन महिलाओं को एक नया फैशन ट्रेंड अपनाने का मौका देता है, साथ ही उन्हें अपने कम्फर्ट जोन से समझौता भी नहीं करना पड़ता है। कुल मिलाकर, यह डिजाइन आपकी पार्टी वियर साड़ी के साथ एक बेहतरीन और फैशनेबल विकल्प बन सकता है।
क्रिस-क्रॉस बैक ब्लाउज डिजाइन
क्रिस-क्रॉस बैक ब्लाउज डिजाइन में आपको फ्रंट पर ब्लाउज में क्रिस-क्रॉस नेकलाइन देखने को मिलेगी और बैक में या तो नॉट होगी या पूरी बैक ओपन होगी। पार्टी वियर साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को कैरी करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह ब्लाउज डिजाइन आपको ग्लैमरस दिखाने के साथ-साथ एलिगेंट लुक भी देते हैं। आप इनके साथ भी प्रयोग कर सकती हैं,जैसे- आप इस तरह के ब्लाउज में बैक नॉट को लंबा रख सकती हैं। इतना ही नहीं आप नेक और बस्ट लाइन दोनों पर लॉन्ग टेल नॉट बनवा सकती हैं। पार्टी या किसी खास अवसर पर इस तरह का ब्लाउज पहनकर आप सबकी नजरें अपनी ओर खींच सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ आप न्यूनतम ज्वेलरी का उपयोग करें क्योंकि यह ब्लाउज डिजाइन खुद ही एक स्टाइल स्टेटमेंट होता है।
तो अगर आप भी साड़ी में सेलिब्रिटी जैसा ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो ये बैकलेस ब्लाउज डिजाइंंस जरूर ट्राई करें। ये न केवल आपके लुक को स्टाइलिश और एलीगेंट बनाएंगे, बल्कि आपको एकदम अलग और एट्रैक्टिव भी दिखाएंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों