Blouse Latkan: लटकन के ये डिजाइंस आपके सिंपल ब्लाउज को बना देंगे डिजाइनर

साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने वाले ब्‍लाउज की सुंदरता में चार-चांद लगाती हैं ये लटकन डिजाइंस। आप भी एक बार इन डिजाइंस पर गौरफरमाएं। 

blouse latkan designs for newly wed pic

साड़ी के बदलते अवतारों के साथ-साथ ब्‍लाउज डिजाइंस में भी वैरायटी की बाढ़ आ गई है। अब ब्‍लाउज के डिजाइंस में इतने ज्‍यादा विकल्‍प उपलब्‍ध हैं, कि आप एक ही साड़ी के साथ दर्जनों ब्‍लाउज डिजाइन क्‍लब करके पहन सकती हैं और हर बार एक नया लुक पा सकती हैं।

ब्‍लाउज के फैशन को हम हर रोज अपग्रेड होता देख रहे हैं। अब तो केवल नेकलाइन और स्‍लीव्‍ज की डिजाइंस में ही नहीं बल्कि लटकन डिजाइंस में भी अपको ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। अब ब्‍लाउज को आप आगे और बैक साइड दोनों तरफ से फ्लॉन्‍ट कर सकती हैं।

खासतौर पर अगर आपकी अभी-अभी शादी हुई है और आप साड़ी के ब्‍लाउज को ज्‍यादा फैंसी और स्‍टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आपको ब्‍लाउज की नेकलाइन के साथ-साथ उसमें लटकी हुई टलकन या डोरी की डिजाइंस पर भी ध्‍यान देना चाहिए।

आज हम आपको लटकन की कुछ बेहद खूबसूरत और लेटेस्‍ट डिजाइंस दिखाएंगे, जिन्‍हें आप भी अपने सिंपल से ब्‍लाउज पर लगवाकर उसे डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Latkan Designs: अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए लटकन के ये डिजाइंस आएंगे आपके बहुत काम

newly wed blouse designs

सिल्‍क ब्‍लाउज के साथ लटकन

सिल्‍क ब्‍लाउज को डिजाइनर लुक देने के लिए आप उसकी स्‍लीव्‍ज और नेकलानइ के साथ प्रयोग कर सकती हैं। यदि आपको इसमें लटकन लगवानी है, तो आप ब्‍लाउज के ही फैब्रिक से डिजाइनर फूल-पत्‍ती या फिर बॉल्‍स बनवा सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इस तरह के ब्‍लाउज में लटकन यदि दूसरे कपड़े से बनाकर भी लगवा रही हैं, तो आपको सिल्‍क फैब्रिक की ही लटकन बनवानी चाहिए। इस तरह की ब्‍लाउज लटकन डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगती हैं और ब्‍लाउज को एलिगेंट लुक देती है। यह बहुत ही लाइटवेट होती है, तो आप इसे ऑफिस या फिर किसी छोटे फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं।

Latkan Designs: अपने ट्रेडिशनल लुक में चार चांद लगाने के लिए लटकन के ये डिजाइंस आएंगे आपके बहुत काम

latkan designs latest looks

बॉल वाली लटकन

ब्‍लाउज की बैक में आप बॉल्‍स वाली लटकन डिजाइन भी लगवा सकती हैं। अगर आप ब्रोकेड का ब्‍लाउज पहन रही हैं तो आपको साड़ी में मौजूद कलर्स को ध्‍यान में रखतो हुए कपड़े की बॉल्‍स वाली लटकन को बलाउज की बैक में लगवा ना चाहिए। वैसे तो इसमें कम और ज्‍यादा दोनों तरह की बॉल्‍स वाली लटकन का फैशन चल रहा है, मगर आपको यदि एलिंगेट लुक चाहिए तो आपको छोटी और कम बॉल्‍स की लटकन ही बनवानी चाहिए। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आप यदि लटकन को हैवी रखती हैं तो आप बालों को ओपन नहीं रख सकती हैं। बालों को ओपन रखना है तो लटकन को लाइटवेट ही रखें।

latkan designs for newly wed blouse

पॉमपॉम वाली लटकन

पॉमपॉम वाली लटकन का चलन आज से नहीं बल्कि काफी समय से है। आपको यदि साड़ी में फंकी लुक चाहिए है तो आपको पॉमपॉम वाली लटकन का चुनाव करना चाहिए। आप कई तरह से पॉमपॉम वाली लटकर को ब्‍लाउज में सेट कर सकती हैं। आप सिंगल डोरी ब्‍लाउज में भी यह लटकन लगवा सकती हैं और मल्टिपल डोरी वाली लटकन में भी पॉमपॉम लगवा सकती हैं। आप इसमें सिंगल कलर की पॉमपॉम या फिर डबल ट्रिपल या मल्टि कलर की पॉमपॉम भी लगवा सकती हैं।

modern blouse latkan

ब्रोकेड लटकन वाला ब्‍लाउज

अगर आपकी साड़ी या ब्‍लाउज ब्रोकेड का है तो आप कपड़े से काइट वाली लटकन तैयार करा सकी हैं। आप इस लटकन में मोती या फिर कोई बड़ा स्‍टोन भी लगवा सकती हैं। इससे आपका सिंपल ब्‍लाउज भी बहुत ज्‍यादा खूबसूरत लगेगा। इस तरह का ब्‍लाउज आप किसी शादी-पार्टी में कैरी कर सकती हैं। अगर आप में सिलाई का हुनर है तो आप घर पर ही इस तरह की लटकन बनवा सकते हैं। इस लटकन में आपको हैवी लुक देना है, तो आप 3-4 काइट भी बनवा सकती हैं। इसके अलावा कोन डिजाइन की लटकन भी अच्‍छी लगती है।

latkan designs new style

ब्‍लाउज में मिरर लटकन

मिरर लटकन भी आजकल फैशन में है और इस तरह की लटकन को आप डीप नेक ब्‍लाउज में लगवा सकती हैं। खासतौर पर अगर आप ने सिंपल ब्‍लाउज कैरी किया है, तो इस तरह की लटकन से उसे हैवी लुक मिल जाता है। आप इस तरह की लटकन को मिरर वर्क वाले ब्‍लाउज की साथ भी लगवा सकती हैं। आपको मिरर लटकन में ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। यह आपको तय करना है कि आपको छोटी या बड़ी कैसी लटकन अपने ब्‍लाउज में लगवानी है। साथ ही, आपकेा इस तरह की लटकन में हैवी और लाइट वेट दोनों में ही डिजाइन मिलेंगी। आपको क्‍या पसंद है और ब्‍लाउज पर क्‍या अच्‍छा लग रहा है, उस हिसाब से आप लटकन का चुनाव करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP