herzindagi
Traditional yet modern blouse designs for festive saree

फेस्टिवल सीजन में साड़ी के साथ स्टाइल किए जा सकते हैं ये ट्रेन्डी ब्लाउज

अगर फेस्टिवल सीजन में आप साड़ी को स्टाइल करने का मन बना रही हैं तो ऐसे में उसके साथ इन ट्रेन्डी ब्लाउज को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-09-07, 12:00 IST

फेस्टिवल सीजन में हम सभी एथनिक वियर पहनना काफी पसंद करती हैं और इसमें साड़ी पहनने को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता है। अमूमन यह देखने में आता है कि साड़ी आपको एक ग्रेसफुल और फेस्टिव-रेडी लुक देती है। लेकिन ऐसा केवल तभी संभव है, जब इसे सही तरह से स्टाइल किया जाए। साड़ी एक वर्सेटाइल आउटफिट है, जिसे केजुअल्स से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टीज में भी पहना जाता है। इसलिए, अगर आपने इसे फेस्टिवल सीजन में पहनने का मन बनाया है, तो आपको ब्लाउज के स्टाइल पर खासा ध्यान देना चाहिए। अगर आपका ब्लाउज स्टाइलिश और ट्रेन्डी होगा, तो आपकी सिंपल सी साड़ी भी फेस्टिवल लुक देगी।

सिर्फ अपने ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंटल होकर आप अपना पूरा लुक बदल सकती हैं। हॉल्टर नेक ब्लाउज से लेकर सीक्वेंस स्टाइल ब्लाउज, आपके लुक को पार्टी रेडी बना सकते है। अगर आप फेस्टिव सीजन में बहुत हैवी साड़ी नहीं पहनना चाहती हैं, तब भी ब्लाउज का डिजाइन आपको एक स्टनिंग लुक देगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही ब्लाउज डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फेस्टिवल सीजन में आप अपनी साड़ी के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं-

सीक्वेंस स्टाइल ब्लाउज (Sequin Blouse)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

सीक्वेंस स्टाइल ब्लाउज फेस्टिवल सीजन में आपके स्टाइल गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा। आप इसे किसी भी प्लेन सिल्क या जार्जेट साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। चूंकि ब्लाउज खुद ही आपके स्टाइल में स्टेटमेंट लुक किएट करता है, तो ऐसे में आपको ज्वैलरी को मिनिमल रखना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

ट्यूब ब्लाउज (Tube Blouse)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Ananya 🌙 (@ananyapanday)


अगर आप फेस्टिवल सीजन में एक बोल्ड लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में ट्यूब ब्लाउज को पेयर कर सकती हैं। इसमें आप एंब्रायडिड से लेकर सीक्वेंस तक, अलग-अलग स्टाइल को चुन सकती हैं। ट्यूब स्टाइल ब्लाउज को आप प्लेन सिल्क साड़ी के साथ पेयर करके एक बैलेंस्ड लुक क्रिएट करें। ट्यूब ब्लाउज के साथ एक मिनिमल चोकर लुक काफी अच्छा लगता है।

इसे भी पढ़ें- ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये 3 डिफरेंट स्टाइल चिकनकारी कुर्तियां, यहां देखें ट्रेंडी डिजाइंस

जैकेट स्टाइल ब्लाउज (Jacket Blouse)

अगर आप इस फेस्टिवल सीजन में साड़ी को एक नए अंदाज में पहनना चाहती हैं तो उसके साथ जैकेट स्टाइल ब्लाउज को पेयर करें। यह साड़ी को एक इंडो-वेस्टर्न टच देगा। अगर आप ब्रोकेड या सिल्क साड़ियों के साथ जैकेट स्टाइल ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।

स्लीवलेस ब्लाउज (Sleeveless Blouse)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

स्लीवलेस ब्लाउज स्वयं में एक स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करते हैं। फेस्टिव सीजन में आप इसे अपनी पसंद के अनुसार ग्रेसफुल या बोल्ड लुक में स्टाइल कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज को अगर आप एक बैलेंस्ड तरीके से पहनना चाहती हैं तो ऐसे में आप इसे लाइटवेट शिफॉन या प्रिंटेड साड़ी के साथ पहन सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में अगर आप हाई नेक स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में नेकपीस को अवॉयड करें। इसकी जगह आप बिग इयररिंग्स को पहनें।

रफल स्लीव्स ब्लाउज (Ruffle Sleeves Blouse)

अगर आप साड़ी लुक में एक ड्रामेटिक टच चाहती हैं तो ऐसे में रफल स्लीव्स ब्लाउज को स्टाइल करना अच्छा ऑप्शन है। आप इसे जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ आसानी से पहन सकती हैं। इससे आपको एक फेस्टिव वाइब्स मिलती है। हालांकि, अगर आपकी बाजुएं थोड़ी हैवी हैं तो ऐसे में आप रफल स्लीव्स पहनने से बचें, क्योंकि इससे आपकी बाजुएं और भी ज्यादा हैवी नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें-  Chikankari Kurta Set Designs: हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये सबसे सुंदर और ट्रेंडी चिकनकारी कुर्ता सेट, देखें डिजाइन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।