Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी पर लगेंगी गज़ब की खूबसूरत जब वियर करेंगी ये न्यू डिजाइंस वाली सिल्क साड़ी

Ahoi Ashtami 2024: अगर आप अहोई अष्टमी पर ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप न्यू डिजाइंस वाली सिल्क साड़ी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। न्यू लुक पाने के लिए ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं।   
image

Ahoi Ashtami 2024:साड़ी एवरग्रीन फैशन है और कई सारे मौकों पर महिलाएं साड़ी वियर करती हैं। वहीं अब अहोई अष्टमी का त्योहार आने वाला है और इस दिन मां अपने बेटे की लंबी आयु के लिए उपवास रखती हैं साथ ही, पूजा के दौरान साड़ी ही पहनती है। बाजार में आपको साड़ी कई सारे फैब्रिक कलर और डिजाइंस के साथ मिल जाएंगी। लेकिन, अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं तो आप ये सिल्क साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली सिल्क साडी दिखा रहे हैं जो अहोई अष्टमी पर वियर करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। साथ ही हम आपको इन्हें स्टाइल करने की टिप्स भी बताएंगे।

सिल्क विस्कोस साड़ी

silk saree designs

सिंपल और सोबर लुक के लिए आप इस तरह की सिल्क विस्कोस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। यह साड़ी सिल्क विस्कोस फैब्रिक में है और इस साड़ी के बॉर्डर पर बेहद ही खूबसूरत वर्क किया हुआ है। अहोई अष्टमी पर ये साड़ी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट आप्शन है और साड़ी को 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं


इस साड़ी को आप हाफ स्लीव या स्ट्रेप वाले ब्लाउज साथ ही पर्ल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं इस साड़ी के साथ मेकअप में ग्लॉसी लुक को ट्राई कर सकती हैं।

सॉफ्ट सिल्क साड़ी

soft silk saree

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की सॉफ्ट सिल्क साड़ी भी इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप लुक स्टाइलिश नजर आएगा साथ ही आप भीड़ से भी अलग नजर आएंगी। इस साड़ी को आप ऑनलाइन ले सकती हैं साथ ही ऑफलाइन भी आपको ये साड़ी 2,000 रुपये की कीमत में मिल जाएंगी।

इस साड़ी के साथ आप चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

silk saree designs (2)

यह सिल्क साड़ी भी आप अहोई अष्टमी पर वियर कर सकती हैं और इस तरह की साडी में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।

सिल्क कॉटन साड़ी

cotton silk saree

रॉयल लुक पाने के लिए आप इस तरह की साड़ी वियर कर सकती हैं। यह साड़ी कॉटन और सिल्क फैब्रिक में है और रॉयल लुक पाने के लिए ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप मिरर वर्क आय कुंदन वर्क ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

zari work silk sarree

इस तरह की जरी वर्क सिल्क साड़ी भी न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस साड़ी में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

इसे भी पढ़ें:Three piece Suit Designs: डांडिया नाइट्स पर न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये थ्री पीस सूट, देखें डिजाइंस

अगर आपको साड़ी के ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit:taneira, koskii

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP