Navratri 2024 Dupatta Fashion: नवरात्रि में प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट लगेंगे मल्टी-कलर के ये खूबसूरत दुपट्टे

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप दुपट्टे के लिए हैवी वर्क को चुन सकते हैं। इसके लिए आप सलवार-सूट को प्लेन डिजाइन का ही चुनें।
image

आजकल प्लेन कपड़े पहनना काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें ज्यादातर प्लेन डिजाइन के सलवार-कमीज हम पहन रहे हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि हम रेडीमेड ऑप्शन को ही चुनें, बल्कि आप फैब्रिक खरीदकर खुद से अपने हिसाब से सलवार-सूट को कस्टमाइज करवा सकती हैं।

multi color dupatta

प्लेन सूट को स्टाइलिश अवतार देने के लिए आप हैवी दुपट्टों को पहन सकती हैं। तो आइये देखते हैं दुपट्टे के कुछ फैंसी डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन फैंसी दुपट्टों को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

मिरर वर्क दुपट्टा

mirror work design

देखने में मिरर वर्क काफी खूबसूरत नजर आता है। इसमें आपको कढ़ाई वर्क में काफी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। यह दुपट्टे ज्यादातर ब्लैक, रेड, ग्रीन या व्हाइट कलर के सूट के साथ में पहनना पसंद किया जाता है। इस तरह के मल्टी-शेड वाले दुपट्टे आपको मार्केट में 300 से 500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:सलवार-सूट से लेकर शरारा तक के साथ खूब जचेंगे दुपट्टे के ये फैंसी डिजाइंस

पाकिस्तानी स्टाइल दुपट्टा

pakistani style dupatte

सिंपल स्ट्रैट सूट या घेरेदार सूट के साथ में आप इस तरह के हैण्ड वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे वजन में भी काफी भारी होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पूरे दुपट्टे में हाथों से बारीक कढ़ाई वर्क किया जाता है। वहीं यह महंगे सिल्क फैब्रिक की मदद लेकर बनाये जाते हैं। इस तरह के पाकिस्तानी दुपट्टे आपको मार्केट में 400 से 700 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Kurti Dupatta Tips: कुर्ती लुक को बनाना है स्टाइलिश तो डिफरेंट तरीके से दुपट्टा करें वियर, दिखेंगी सबसे अलग

नेट वर्क दुपट्टा

net dupatta design

नेट में आपको प्लेन से लेकर हैवी तक में अनगिनतडिजाइन के दुपट्टेदेखने को मिल जाएंगे। इसमें सबसे ज्यादा गोल्डन कलर के किनारी और गोटा-पट्टी डिजाइन को पसंद किया जाता है। वहीं देखने में इस तरह के दुपट्टे काफी फैंसी लुक देने का काम करते हैं। मार्केट में इस तरीके के दुपट्टे आपको 200 से 400 रुपये के बीच आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको इसमें व्हाइट कलर में काफी कढ़ाई वर्क भी देखने को मिल जाएंगे, जिन्हें आप खुद से डाई करवा सकती हैं।

अगर आपको ब्लाउज के ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Libas e Jamila, kapdavilla,filhaal uk, dupatta bazaar

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP