अहोई अष्टमी का त्यौहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। करवा चौथ के ठीक 4 दिन बाद पड़ने वाले इस त्योहार पर महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और उसके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। इस पर्व पर भी महिलाएं नए वस्त्र पहनती हैं और सितारे को अर्घ देती हैं। अगर आप भी इस त्योहार पर नया आउटफिट खरीदने के बारे में सोच रही हैं, तो साड़ी बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकती है। आप अहोई अष्टमी पर सिंपल सोबर शिफॉन साड़ी पहन सकती हैं और डिजाइनर एवं स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ उसे स्टाइल भी कर सकती हैं। इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन विकल्प दिखाने जा रहे हैं, जिनसे मिलती जुलती साड़ियां आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इन्हें अच्छे से स्टाइल करके आप सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकेंगी।
1. प्रिंटेड शिफॉन साड़ी:
प्रिंटेड शिफॉन साड़ियां हमेशा से फैशन में रही हैं और ये साड़ियां आपको एक स्मार्ट और स्टाइलिश लुक देती हैं। खासतौर पर आप इन साड़ियों किसी फेस्टिवल या फिर शादी के कार्यक्रम में पहन सकती हैं। किसी अवसर के बाद भी अगर आप चाहें तो प्रिंटेड शिफॉन साड़ियों को स्टाइल कर सकती हैं।
किस तरह के ब्लाउज के साथ क्लब करें?
प्रिंटेड साड़ी के साथ आप प्लेन ब्लाउज या साड़ी के प्रिंट वाले कॉन्ट्रास्ट कलर का ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे आपकी साड़ी का प्रिंट और ज्यादा उभर कर आता है। आप इस तरह की साड़ी के साथ हॉल्टर नेक या डीप नेक ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जो आपके लुक को और आकर्षक बना देगा।
कैसे ज्वेलरी पहनें?
प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ हल्की और सटल ज्वेलरी पहनें। आप छोटे इयररिंग्स या स्टड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर चाहें तो एक स्लीक ब्रेसलेट या एक स्टेटमेंट रिंग भी पहन सकती हैं। भारी नेकपीस पहनने से बचें, क्योंकि इससे प्रिंटेड साड़ी की सुंदरता छुप सकती है।
इसे जरूर पढ़ें-Chiffon Saree Designs: मात्र 300 रुपये की शिफॉन साड़ी में पार्टी लुक पाने के टिप्स जानें
2. एम्ब्रॉयडरी वाली शिफॉन साड़ी:
एम्ब्रॉयडरी वाली शिफॉन साड़ियां बहुत ही ग्रेसफुल लगती हैं और इन्हें आप विशेष अवसरों पर पहन सकती हैं। यह साड़ियां न केवल आपको रॉयल लुक देती हैं बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को और भी क्लासिक बना देती हैं। एम्ब्रॉयडरी में भी आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। आपको लाइट एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पसंद है तो उसे स्टाइल करने और हैवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी को स्टाइल करने का अलग तरीका होता है।
किस तरह के ब्लाउज के साथ क्लब करें?
एम्ब्रॉयडरी वाली शिफॉन साड़ी के साथ आप सिंपल एलिगेंट ब्लाउज पहन सकती हैं। वी-नेक या राउंड नेक ब्लाउज इसके साथ बेस्ट लगते हैं। अगर आप इसे और भी फैंसी बनाना चाहती हैं, तो एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज भी चुन सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि साड़ी और ब्लाउज दोनों पर भारी काम न हो, ताकि आपका लुक संतुलित दिखे।
कैसे ज्वेलरी पहनें?
एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी के साथ आप थोड़ी हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं। झुमके या बड़े इयररिंग्स और एक स्टेटमेंट नेकपीस आपके लुक को और भी खास बना देंगे। इसके साथ चूड़ियों का सेट और एक आकर्षक मांगटीका भी अच्छा लगेगा, जो आपके पारंपरिक लुक को पूरा करेगा।
3. सीक्वेंस वर्क वाली शिफॉन साड़ी:
सीक्वेंस वर्क वाली साड़ियां हर पार्टी में आपकी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती हैं। इस तरह की साड़ियां आपको बाजार में खूब देखने को मिल जाएंगी। यह साड़ियां आपको ग्लैमर और एलिगेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगी, जिससे आप किसी भी फंक्शन में सबसे अलग नजर आएंगी। इस तरह की साड़ियां आप अहोई अष्टमी जैसे त्योहार पर भी कैरी कर सकती हैं।
किस तरह के ब्लाउज के साथ क्लब करें?
सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी के साथ आप स्लीवलेस या बैकलेस ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। प्लेन ब्लाउज के साथ यह साड़ी और भी शानदार लगेगी, क्योंकि साड़ी का ग्लिटरी लुक पहले से ही बहुत अट्रैक्टिव होता है। अगर आप एक स्टेटमेंट लुक चाहती हैं, तो इस साड़ी के साथ डीप वी-नेक या हॉल्टर नेक ब्लाउज पहन सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Chiffon Saree: सिंपल शिफॉन साड़ी को इस तरह प्री-ड्रेप में करें कंवर्ट और पाएं एलिगेंट लुक
कैसे ज्वेलरी पहनें?
सीक्वेंस साड़ी के साथ आप मिनिमल ज्वेलरी पहनें। एक स्लीक नेकपीस या छोटे इयररिंग्स के साथ आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। चूड़ियों की जगह एक ब्रेसलेट पहनें, इससे आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा आएगा।
अहोई अष्टमी का त्योहार भारतीय महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होता है और इस दिन हर महिला चाहती है कि वह खास और अलग दिखे। शिफॉन साड़ियां न केवल आपको एक एलिगेंट लुक देती हैं, बल्कि इनका हल्का और आरामदायक फैब्रिक इसे और भी खास बनाता है। चाहे आप प्रिंटेड साड़ी पहनें या गोटा वर्क वाली, सही ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ इन्हें स्टाइल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऊपर बताए गए स्टाइल टिप्स को पढ़ें और अहोई अष्टमी पर एक आकर्षक और ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों