पार्टी के लिए अगर आप लाइटवेट साड़ी में कोई ऑप्शन तलाश रही हैं, तो बाजार में आपको शिफॉन साड़ी में शानदार वेराइटी देखने को मिल जाएगी। बेस्ट बात तो यह है कि आपको बाजार में मात्र 300 रुपये से 500 रुपये के बीच में ही इतनी अच्छी शिफॉन साड़ी मिल जाएगी। इतने कम कीमत वाली साड़ी को आप तरह-तरह से स्टाइल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इसे पार्टी में भी पहन कर जा सकती हैं। चलिए हम इस लेख में आपको कुछ स्टाइल टिप्स देंगे, जो आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे।
साड़ी का लुक उसके ब्लाउज डिजाइन पर काफी हद तक टिका होता है । अगर आपको साधारण से साधारण साड़ी में बेहतरीन लुक चाहिए तो आपको सबसे ज्यादा फोकस उसके ब्लाउज लुक पर करना चाहिए। अगर आप एक सिंपल शिफॉन साड़ी पहन रही हैं, तो आप इसे एक स्टाइलिश ब्लाउज के साथ पेयर अप कर सकती हैं। चलिए हम आपको कुछ डिजाइंस दिखाते हैं और स्टाइल टिप्स देते हैं।
बैकलेस ब्लाउज न केवल आपको एक आकर्षक लुक देगा, बल्कि आपके ट्रेडिशनल अंदाज को मॉडर्न टच भी देगा। बैकलेस ब्लाउज में भी आपको एक नहीं कई वेराइटी मिल जाएंगी।
इसे जरूर पढ़ें- 5 Dori Blouse Designs: ब्लाउज की बैक को आकर्षक लुक देने के लिए सुंदर-सी डोरी लगवाएं, देखें डिजाइंस
अगर आपका सिंपल शिफॉन साड़ी के साथ हैंड वर्क या एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज कैरी करेंगी तो आपको बहुत ही गजब का साड़ी लुक मिलेगा। इस तरह का ब्लाउज आप किसी अच्छे टेलर स्टिच करा सकती हैं या आप बाजार से रेडिमेड भी खरीद सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में ट्रेंडी स्लीव्ज डिजाइंस भी आपके लुक को पूरा बदल देंगी।
यह विडियो भी देखें
पफ स्लीव्स वाले ब्लाउज बहुत ट्रेंडी लगते हैं और शिफॉन साड़ी को एथनिक के साथ ही फंकी अंदाज भी देते हैं। आप इस तरह के ब्लाउज के साथ हल्की से हल्की शिफॉन साड़ी को कैरी कर सकती हैं और फंकी लुक पा सकती हैं।
एक सिंपल शिफॉन साड़ी को खूबसूरत बनाने के लिए सही ज्वेलरी का चुनाव बहुत जरूरी है। इसके साथ आप नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं-
इसे जरूर पढ़ें- Chiffon Saree: सिंपल शिफॉन साड़ी को इस तरह प्री-ड्रेप में करें कंवर्ट और पाएं एलिगेंट लुक
जब आप शिफॉन साड़ी का चयन करें, तो इसमें आए नई डिजाइन और पैटर्न्स पर विशेष ध्यान दें। इस समय मार्केट में शिफॉन साड़ी के जो लेटेस्ट डिजाइंस चलन में हैं, उनके बारे में जान लें-
साड़ी को खूबसूरती के साथ ड्रेप करना भी एक कला है। सही ड्रेपिंग स्टाइल से आप अपनी शिफॉन साड़ी को और भी खूबसूरत अंदाज दे सकती हैं। यहां कुछ तरीके बताए गए हैं-
एक अच्छे मेकअप के बिना किसी भी लुक की खूबसूरती अधूरी होती है।
बस, अब आप मात्र 300 रुपये की शिफॉन साड़ी पहनकर भी एक स्टाइलिश पार्टी लुक पा सकती हैं। सही ज्वेलरी, ब्लाउज डिजाइन और मेकअप के साथ आप किसी भी पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।