शादी या किसी खास मौके पर महिलाएं एथनिक आउटफिट्स पहनती हैं लेकिन कई बार ऐसा होता हैं जब महिलाएं एक परफेक्ट एथनिक आउटफिट का चुनाव नहीं पाती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाएं बाजार में कई सारे आउटफिट्स देखने के बाद कन्फ्यूज्ड हो जाती हैं कि किस तरह का एथनिक आउटफिट उनके लिए परफेक्ट रहेगा। वहीं इस परेशानी को अब आप इस आर्टिकल की मदद से आसान कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के कुछ लुक दिखाएंगे जिनकी मदद से आप एक परफेक्ट एथनिक आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं।
शरारा और कुर्ता सेट
इन दिनों शरारा और कुर्ता सेट काफी ट्रेंड में हैं और इस तरह शरारा और कुर्ता सेट आप किसी भी खास मौके पर वियर कर सकती हैं। इस शरारा और कुर्ता सेट को किस तरह कैरी करना हैं इसके लिए आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं। लेमन-ग्रीन रंग का शरारा और कुर्ता सेट सिल्क में है। इस कुर्ता से के साथ एक्ट्रेस ने चमकीले पीले रंग में चौड़े पैरों वाला शरारा पहना है। वहीं इस तरह का शरारा और कुर्ता सेट आप ऑनलाइन या फिर बाजार से खरीद सकती हैं। ये शरारा और कुर्ता सेट आपको आसानी 1000 तक की कीमत में मिल जाएगा।
कलीदार सूट
अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह का कलीदार सूट का चुनाव सकती हैं। वहीं इस तरह के आउटफिट को किस तरह से वियर करनी हैं इसके लिए आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं। एक्ट्रेस ने बटरस्कॉच कलीदार सूट वियर किया हैं और इस आउटफिट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस आउटफिट को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।
इंडो वेस्टर्न को-ऑर्ड सेट
रॉयल के लिए आप इस तरह का इंडो वेस्टर्न को-ऑर्ड सेट वियर कर सकती हैं। अगर आपको दुप्पटा कैरी नहीं करना हैं तो ये आउटफिट आपके लिए बेस्ट रहेगी। सी आउटफिट को मिश्रू ने डिजाइन किया हैं और इस तरह का आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आएंगी। इस तरह के आउटफिट को आप जहां बाजार से ले सकती हैं।वहीं ऑनलाइन भी आपको ये आउटफिट आसानी से मिल जायेगा। इन दोनों जगहों पर आपको ये आउटफिट 1000 से 1500 तक की कीमत में मिल जायेगा। वहीं किसी डिजाइनर या किसी हुनरमंद दर्जी की मदद से भी आप इस तरह आउटफिट सिल्वा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :Latest Sharara Kurta: ट्रेंड में हैं शरारा कुर्ते के ये डिजाइंस, आप भी देखें झलक
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों