herzindagi
sharara kurta new design pic

Latest Sharara Kurta: ट्रेंड में हैं शरारा कुर्ते के ये डिजाइंस, आप भी देखें झलक

शरारा कुर्ते के नए स्‍टाइल और लुक देखना चाहती हैं तो आपको एक बार आर्टिकल में दिखाए गए कलेक्‍शन पर नजर डालनी चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2023-02-22, 19:50 IST

शरारा कुर्ता का ट्रेंड नया नहीं है बल्कि आपको इसमें हर दिन कुछ नया देखने को मिल जाएगा। खासतौर पर सेलिब्रिटीज के शरारा लुक्‍स को देख कर आप बहुत कुछ अपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं। यह बात आपको पहले ही बता देते हैं कि अगर आप सोच रही हैं कि शरारा कुर्ता एथनिक फैशन तक ही सीमित है, तो आप गलत हैं। अब आपको इंडो-वेस्‍टर्न स्‍टाइल में भी शरारा कुर्ते के कई डिजाइंस दखने को मिलेंगे।

आज हम आपको सेलिब्रिटीज के कुछ शरारा कुर्ता लुक्‍स दिखाएंगे, जिन्‍हें आप भी आपने लिए रीक्रिएट करा सकती हैं और सेलिब्रिटी जैसा लुक पा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- जैकेट स्टाइल एथनिक वियर में आप भी दिखेंगी लाजवाब, मेहंदी फंक्शन के लिए करें ट्राई

sharara kurta new designs for ladies

सारा अली खान का शरारा कुर्ता लुक

  • इस तस्‍वीर में सारा अली खान ने शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पहना हुआ है। दिखने में बेहद सिंपल इस शरारा कुर्ते को ऑर्गेंजा फैब्रिक से तैयार किया गया है और इसमें लाइट एम्‍ब्रॉयडरी के साथ मिरर वर्क भी देखा जा सकता है।
  • शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा पहनने का ट्रेंड काफी लोकप्रिय हो रहा है। थाई-हाई लेंथ की कुर्ती के साथ जब शरारा कैरी करती हैं तो अलग ही लुक आता है।
  • आप चाहें तो शरारा को अलग-अलग तरह से स्‍टाइल करा सकती हैं। आप रफल और घेर वाला शरारा भी इस तरह के कुर्ते के साथ कैरी कर सकती हैं।
  • सारा अली खान ने सिंपल एम्‍ब्रॉयडरी वाला कुर्ता पहना है, मगर आप हैवी एम्‍ब्रॉयडरी वाले कुर्ते के साथ भी शरारा कैरी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- देखें शरारा सेट के लेटेस्ट डिजाइंस और जानें इससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स

sharara set for wedding

आथिया शेट्टी का शरारा कुर्ता लुक

  • आथिया शेट्टी ने भी इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर अनामिका खन्‍ना द्वारा डिजाइन किया हुआ बेहद खूबसूरत फ्रंट स्लिट वाला कुर्ता कैरी किया हुआ है। इस कुर्ते के साथ उन्‍होंने डिजाइनर शरारा पहना है और दुपट्टे की जगह मैचिंग और डिजाइनर स्टोल कैरी किया है।
  • अगर आपको शरारा कुर्ते में स्‍टाइलिश लुक चाहिए तो आप भी इस तरह से अपने आउटफिट को रीक्रिएट करा सकती हैं। आथिया ने इसके साथ स्‍टोल कैरी किया हुआ है, मगर आप चाहें तो बिना स्‍टोल और दुपट्टे के भी इसे पहन सकती हैं।
  • आप शॉर्ट की जगह लॉन्‍ग कुर्ता भी शरारे के साथ पहन सकती हैं और इसे फ्रंट की जगह साइड स्लिट रखवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

sharara kurta new designs

किृति शेट्टी का शरारा कुर्ता लुक

  • इस तस्‍वीर में एक्‍ट्रेस ने शॉर्ट फ्रॉक स्‍टाइल कुर्ती के साथ घेरदार शरारा कैरी किया हुआ । आजकल शरारा कुर्ते का यह स्‍टाइल काफी ट्रेंड कर रहा है। आप भी इस तरह के शरारा कुर्ते को अपने लिए रीक्रिएट करवा सकती हैं।
  • इसे स्‍टाइलिश लुक देने के लिए आप कुर्ती की नेकलाइन पर फोकस करें और हॉल्‍टरनेक या फिर डोरी वाली कुर्ती बनवाएं।
  • इस तहर की कुर्ती के साथ आप कम घेर वाला शरारा भी कैरी कर सकती हैं या फिर प्‍लाजो भी इसके साथ अच्‍छा लगेगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।