Dupatta Styling Ideas: सिंपल दुपट्टों को इन 3 स्टाइलिश तरीकों से करें ड्रेप, लुक दिखेगा फैशनेबल

यदि आप भी एक ही तरह का दुपट्टा स्टाइल करके बोर हो चुकी हैं, तो आज हम आपको दुपट्टों को स्टाइल करने के तीन नए तरीके बताने जा रहे हैं। यह आपके लुक को ग्लैमरस टच देंगे।
lehenga styling

फैशन की दुनिया में हर दिन कपड़ों के कलर, पैटर्न और ड्रेपिंग स्टाइल को लेकर ट्रेंड बदलता रहता है। ऐसे में ट्रेंड को हर कोई फॉलो करके अपना लुक अपडेट रखना चाहता है। ताकि लुक को अट्रैक्टिव और सुंदर बनाया जा सके। जिस तरह किसी भी ऑउटफिट को पहनने के बाद जब तक मेकअप और हेयर स्टाइल परफेक्ट न हो तो लुक अजीब लगता है। ठीक उसी तरह जबतक सूट और लहंगे के साथ दुपट्टे को सही ढंग से ड्रेप न किया जाए तो हम अपना लुक कंप्लीट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में दुपट्टा भी भारतीय परिधान का प्रमुख अंग है। यदि आप अपने किसी सिंपल सूट या लहंगे के संग दुपट्टे को अच्छे तरीके से ड्रेप करती हैं, तो पूरा लुक ही निखर जाता है। ऐसे में ऑउटफिट को स्टाइल करने के साथ ड्रेपिंग की कला आना भी जरूरी है।

यदि आप भी एक ही तरह के दुपट्टे स्टाइल करके बोर हो गई है, तो आज हम आपके लिए दुपट्टों को ड्रेप करने के तीन तरीके बताने जा रहे हैं। जिनको ट्राई करके आप अपना लुक फैशनेबल और आकर्षक बना सकती हैं। ड्रेपिंग के इन स्टाइल को आप सूट और लहंगे किसी के संग भी पेयर कर सकती हैं। इस तरह के लुक में आपका लुक पार्टी में सबसे जुदा और गॉर्जियस नजर आएगा। साथ ही, यह ड्रेपिंग स्टाइल आपके लुक को अपग्रेड भी करने का काम करेंगे। आइए सीखें दुपट्टों को ड्रेप करना।

इन 3 तरीकों से ड्रेप करें दुपट्टे

यदि आप भी अपना लुक स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाना चाहती हैं, तो नीचे दिखाए जा रहे इन तरीकों से दुपट्टों को सूट और लहंगों के संग ड्रेप करें।

1 केप स्टाइल दुपट्टा

आजकल दुपट्टों को केप स्टाइल में ड्रेप करने का काफी फैशन चल रहा है। यह लुक काफी कम्फर्टेबल और खूबसूरत लगता है। साथ ही, आप इस ड्रेपिंग स्टाइल को आसानी से कॉपी कर सकती हैं। यह लुक आप सूट से लेकर लहंगे किसी के भी संग स्टाइल कर सकती हैं। इन ड्रेपिंग स्टाइल को आप छोटे से बड़े हर फंक्शन में ट्राई कर सकती हैं।

silk duaptta

कैसे करें स्टाइल

  • इसके लिए आपको दुपट्टा लेना है।
  • अब आपको दुपट्टे को बराबर करके एक कंधे पर टक कर लेना है।
  • इसके बाद दूसरी साइड का कॉर्नर लेकर शोल्डर से घुमाते हुए दूसरे वाले कंधे पर पिन से सेट करना है।
  • आपका केप स्टाइल दुपट्टा ड्रेपिंग लुक कंप्लीट हो जाएगा।

2 ड्रेप विद बेल्ट

कमर पर बेल्ट के साथ दुपट्टे का यह ड्रेपिंग स्टाइल काफी स्टाइलिश लगता है। यह आपके ओवरऑल लुक को फैशनेबल बना देता है। यह ड्रेप स्टाइल आपकी कमर को परफेक्ट डिफाइन करता है। इसमें आपका फिगर परफेक्ट फ्लॉन्ट होता है। दुपट्टे वाला यह ड्रेपिंग स्टाइल लहंगे के संग परफेक्ट लुक देता है। यह लुक पार्टीज के लिए बेस्ट है।

duapatta with belt

कैसे करें स्टाइल

  • सबसे पहले दुपट्टे को आप अपने कंधे पर पिन से टक करें।
  • इसके बाद बेल्ट लेकर से उसे कमर पर ऐसे बांधे कि आपका दुपट्टा भी उसमें रैप हो जाए।
  • अब आपको दुपट्टे का नीचे वाला सिरा लेकर उसे फैला लेना है।
  • और उसके एक सिरे को कमर में टक करना है।
  • आप चाहे तो दुपट्टे को एक साइड भी छोड़ सकती हैं।

3 ओपन पल्लू दुपट्टा

लहंगे के संग ओपन पल्लू दुपट्टा लुक बेहद ग्रेसफुल लुक देता है। ओपन पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल काफी पुराना है, लेकिन इसको बहुत पसंद और फॉलो किया जाता है। वेडिंग सीजन में आजकल बहुत ब्राइड भी इस लुक को कॉपी कर रही हैं। इस तरह दुपट्टे को ड्रेप करना काफी आसान भी है। यह खासकर उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जिनका पेट पर फैट ज्यादा होता है।

net dupatta

कैसे करें स्टाइल

  • इसके लिए आपको दुपट्टे का एक सिरा लेकर उसे कमर में टक करना है।
  • अब पूरे दुपट्टे को पीछे से कमर पर घुमाते हुए साड़ी के पल्लू की तरह कंधे पर डालना है।
  • कंधे पर आप या एक पिन लगाएं और पल्लू को ओपन रखें।
  • आप इसे अपनी चॉइस के हिसाब से सीधा या उल्टे पल्लू में ड्रेप कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें: सिंपल कुर्ती पर पारसी गारा दुपट्टा के ये खास ड्रेपिंग स्टाइल आपको देंगे एकदम परफेक्ट लुक

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/Instagram/Jannat Zubair

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP