herzindagi
Parsi Gara Dupatta for haryali teej

सिंपल कुर्ती पर पारसी गारा दुपट्टा के ये खास ड्रेपिंग स्टाइल आपको देंगे एकदम परफेक्ट लुक

अगर आप तीज के मौके पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप अपने आउटफिट्स में पारसी दुपट्टा को सूट पर डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-07-27, 18:42 IST

सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान कई खास त्यौहार पड़ते हैं, जो हर महिला के लिए मायने रखते हैं। लेकिन इस महीने में महिलाएं न सिर्फ व्रत रखती हैं बल्कि अपने लुक पर भी खास ध्यान देती हैं। क्योंकि इस महीने में सुहागिन खूब सजती-संवरती हैं। हालांकि, त्यौहार के मौके पर ज्यादातर ट्रेडिशनल आउटफिट्स ही वियर करती हैं, क्योंकि ट्रेडिशनल आउटफिट्स का फैशन हमेशा बरकरार रहता है, खासकर सिंपल कुर्ती और हैवी दुपट्टे का। क्योंकि इसमें महिलाएं न सिर्फ ट्रेंडी लगती हैं बल्कि स्टाइलिश भी नजर आती हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Tannaz Irani (@tannazirani_)

साथ ही, इसे पहनने के बाद गर्मी का एहसास भी कम होता है, लेकिन अगर आप इस बार कुछ ट्रेंडी और डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप सिंपल सूट के साथ पारसी गारा को स्टाइल कर सकती हैं। क्योंकि आजकल पारसी गारा दुपट्टे का क्रेज काफी देखा जा रहा है। अगर आप भी पारसी गारा दुपट्टे को स्टाइल करना चाहती हैं, तो आप इस लेख में बताए गए डिजाइन को फॉलो कर सकती हैं।

ब्लैक पारसी गारा एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा

Black parsi dupatta styling tips

आप सिंपल कुर्ती के साथ ब्लैक पारसी कढ़ाई वाला दुपट्टा को स्टाइल कर सकती हैं। यकीनन ये दुपट्टा आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक देगा जिसे आप आसानी से किसी भी कलर के कुर्ते के साथ स्टाइल कर सकती हैं। आप एक्ट्रेस तनाज ईरानी से स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं।

आप इसे सिंपल कुर्ती या फिर सलवार सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अपने लुक को एन्हांस करने के लिए आप इसे पूरे ब्लैक आउटफिट्स के साथ वियर करें। यकीनन ये लुक आपको न सिर्फ बेहतर लुक देगा बल्कि आप अच्छी भी लगेंगी।

यह विडियो भी देखें

इसे ज़रूर पढ़ें-सावन में पहनें सूट के ये डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

रेड पारसी गारा एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा

Parsi dupatta style in hindi

अगर आप सुहागिन हैं तो सूट के साथ रेड पारसी दुप्ट्टे को स्टाइल करना बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इससे न सिर्फ आपको डिफरेंट लुक मिलेगा बल्कि आप अच्छी भी लगेगी। आप दुपट्टे के साथ ज्वैलरी को भी स्टाइल कर सकती हैं जैसे- अगर आपका गला गोल है, तो आप अपने गले में चोकर को स्टाइल कर सकती हैं।

इसके साथ, आप हैवी इयररिंग भी वियर कर सकती हैं और अपने लुक को खास बना सकती हैं। वैसे तो आपको बाजार में कई तरह के दुपट्टे के डिजाइनमिल जाएंगे, लेकिन अगर आप सस्ते पारसी दुपट्टे की तलाश कर रही हैं तो आप इन्हें सेलेक्ट कर सकती हैं।

रेड एंड व्हाइट पारसी गारा एम्ब्रॉइडेड दुपट्टा

Red and white parsi dupatta style

आप कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप रेड एंड व्हाइट पारसी गारा प्रिंटेड दुपट्टे को स्टाइलकर सकती हैं। क्योंकि यह दुपट्टा काफी स्टाइलिश है और दुपट्टे पर भी हैवी वर्क है। इसके दुपट्टे न सिर्फ एम्ब्रॉइडरेड है बल्कि व्हाइट कढ़ाई भी है, जो दिखने में काफी ट्रेंडी लग रही हैं।

आप इसे आसानी से वेडिंग फंक्शन में आसानी से वियर कर सकती हैं। लेकिन अगर आप इस दुपट्टे के साथ स्लीव फुल कुर्ती भी वियर कर सकती हैं। फुल स्लीव में आप न सिर्फ अच्छी लगेंगी बल्कि आपको क्लासी लुक भी मिलेगा। अगर आप इन दुपट्टे को खरीदना चाहती हैं तो आप दुपट्टा बाजार पर से बेहद कम रेट में खूबसूरत पारसी दुपट्टा खरीद सकती हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-लंबी कुर्तियों को इस अंदाज में पहनें, देखती रह जाएंगी आपकी सहेलियां

इन पारसी दुपट्टे को आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Instagram)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।