शादियों और पार्टियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में यकीनन आपका लुक भी पर्फेक्ट होना चाहिए। हमारी खूबसूरत ड्रेस, एक्सेसरीज, बेहतर मेकअप के साथ-साथ एक बात जो बहुत जरूरी होती है वो होती है हेयर स्टाइल की। हमारी हेयरस्टाइल पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट करती है। लेकिन अगर आप बार-बार एक ही तरह की हेयरस्टाइल बनाकर बोर हो गई हैं तो नया क्या किया जाए? क्यों न आसानी से बनने वाला कोई हेयर बन ट्राई करें जो दिखने में भी खूबसूरत हो और साथ ही साथ आप उसे आसानी से बना पाएं।
तो चलिए आज बताते हैं आपको ये आसान सा जूड़ा बनाने की विधि। आपको जूड़ा पफ, हेयर पिन और पोनीटेल बनाने वाले रबरबैंड की जरूरत होगी। आप इसे आसानी से ट्राई कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के जूड़ा हेयर स्टाइल जो साड़ी के साथ लगेंगे शानदार
स्टेप 1-
सबसे पहले अपने बालों को ऊंची पोनीटेल में बांध लें। इसे आम रबरबैंड से बांधे और एक बार बाल पूरी तरह से पोनीटेल के अंदर आ जाएं तो उसके बाद आप अपने बालों में जूड़ा पफ लगाएं। ये बहुत मोटा रबरबैंड जैसा पफ होता है जो पोनीटेल के इर्द-गिर्द पहना जाता है।
स्टेप 2-
जूड़ा पफ को अपनी जगह पर रखने के लिए एक या दो जूड़ा पिन भी इस्तेमाल करें। ये आसान हेयरस्टाइल आपका ज्यादा समय नहीं लेगी। अब पोनीटेल के बालों से जूड़ा पफ को कवर कर लें। और यहां भी रबरबैंड लगा दें ताकी जूड़ा अपनी जगह से हिले नहीं।
स्टेप 3-
अब सामने की तरफ से शुरू करते हुए अपने बालों में जूड़े के इर्द-गिर्द चोटी बनाना शुरू करें। ये चोटी उन बालों की बनेगी जो अभी भी खुले हैं। जैसा तस्वीर में दिखाया गया है उस तरह से बाल लें। एक तरफ से शुरू करते हुए दूसरी तरफ तक। धीरे-धीरे सारे बालों को कवर करें। इसे आप फ्रेंच ब्रेड हेयरस्टाइल जैसे भी बना सकती हैं। एक तरफ से दो पार्टीशन लेकर तीसरी तरफ का पार्टीशन बचे हुए बालों से लेती जाएं।
स्टेप 4-
जहां भी जरूरत लगे वहां आप हेयर पिन लगाएं। आखिर में जाकर पूरी चोटी को जूड़े में लपेट दें और हेयर पिन से फाइनल टच दें।
इसे जरूर पढ़ें- बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles
ये वाली हेयरस्टाइल बनाने के बाद आप अपने बालों में किसी भी तरह की हेयर एक्सेसरीज भी लगा सकती हैं। या फिर बालों में गजरा लगाकर इस बन को सजाएं। ये जूड़ा बनाने में आपको 10 मिनट से ज्यादा समय नहीं लगना चाहिए। ये काफी आसानी से बन जाता है। इस तरह की हेयरस्टाइल के साथ आप चोटी बनाते समय कोई भी अलग ट्रिक अपना सकती हैं। जैसे नॉर्मल चोटी की जगह आप फ्रेंच ब्रेड ट्राई करें। एक सिंगल चोटी की जगह कई सारी चोटियों को ट्राई करें।
एक बात का ध्यान रखिएगा कि इस हेयरस्टाइल को बनाते समय आप अपने बालों में नॉर्मल स्लाइडर पिन की जगह जूड़ा पिन का इस्तेमाल करें। जूड़ा पिन आपको ज्यादा सुविधाजनक लगेगी। क्योंकि ये बन टाइट हो जाता है इसलिए नॉर्मल स्लाइडर पिन के कारण बाल टूट भी सकते हैं। जूड़ा पिन ये समस्या नहीं होने देगी। अगर आपको ये हेयर स्टाइल पसंद आई हो तो अपनी सहेलियों के साथ इसे शेयर करना न भूलें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों