herzindagi
Frizzy hair ko smooth kaise banaye

Winter Hair Care: सर्दियों में Frizzy Hair के लिए बनाएं दही-केला का मास्क, उलझी लटें तुरंत होंगी Smooth

सर्दी के मौसम में आपके बाल भी जल्दी फ्रिजी हो जाते हैं। अगर हां, नीचे लेख में मैं आपको अपना द्वारा अपनाया गया तरीका बताने जा रही हूं।
Editorial
Updated:- 2025-11-27, 17:52 IST

Homemade Hair Mask: सर्दी के मौसम में बाल जल्दी रुखे और फ्रिजी हो जाते हैं। अब ऐसे में लोग बाजार में मिलने वाले हेयर मास्क, शैंपू और हेयर सीरम का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें मौजूद केमिकल बालों कई बार बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। वहीं अगर आप ब्रांड के साथ जाते हैं, तो ये इतने महंगे होते हैं कि इन्हें हर बार खरीद पाना मुश्किल होता है। अगर आप अपने फ्रिजी हेयर को स्मूथ रखने के लिए होममेड हेयर केयर चाहती हैं, तो दही, केला और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तरीके मेरे द्वारा अपनाया गया है। चलिए नीचे लेख में पढ़ें इस पेस्ट को बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

जरूरी सामग्री

  • 50 ग्राम दही
  • 1/4 केला
  • 4 बूंद शहद

दही केला और शहद का बनाएं पेस्ट

how to make smooth frizzy hair in winter

  • पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में दही लें। अगर बाल लंबे हैं, तो दही की मात्रा बढ़ा लें।
  • अब चम्मच की मदद से अच्छे से फेट लें।
  • इसके बाद इसमें पका हुआ केला मिलाएं। अगर केला हल्का कच्चा है, तो उसे पहले दूसरी कटोरी में डालकर मैश कर लें।
  • फिर दही में डालकर 3-4 बूंद शहद मिलाकर मिक्स करें।
  • मिक्स करने के बाद 5-7 मिनट के लिए पेस्ट को छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें- Winter Hair Care: रूखे और बेजान बालों पर लगाएं घर पर बना Milk Mask, चमक के साथ-साथ आ जाएगी मजबूती

दही केला और शहद के पेस्ट का कैसे करें इस्तेमाल?

curd banana and honey paste for frizzy hair

  • पेस्ट को बालों में अप्लाई करने से पहले बालों को अच्छे से सुलझा लें।
  • ऐसा करने से पेस्ट को आप आसानी से पूरे बाल में लगा पाएंगी।
  • अब ब्रश या हाथ की मदद से पेस्ट को पूरे बालों में लगाएं।
  • इसके बाद बालों को क्लच करके 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद नॉर्मल पानी से धुलें। फिर शैंपू से बालों को वॉश करें।
  • फिर बालों को सुखाएं और हल्के हाथ से कंघी करें।
  • ऐसा करने से आपके बालों में फर्क साफ नजर आएगा।

दही केला और शहद का इस्तेमाल करते ध्यान रखें ये बातें

winter hair care tips home remedies

  • दही केला, आपको सर्दी में नुकसान कर सकता है। ऐसे में कोशिश करें कि इसे दोपहर में लगाएं।
  • फ्रिज में रखा हुई दही या केला इस्तेमाल न करें।
  • केले को अच्छे से दही में मिला लें। वरना वह आपके बालों में धुलने के बाद भी लगा रखेगा।

इसे भी पढ़ें-

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।