छोटे बाल यूं तो काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आपकी जल्द ही शादी होने वाली है तो यकीनन यह छोटे बाल आपको परेशान कर सकते हैं। शादी के दिन एक दुल्हन के सिर्फ कपड़े, गहने या मेकअप ही नहीं देखा जाता, उसका हेयरस्टाइल भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। जहां लम्बे बालों में आप कई तरह के स्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं, वहीं छोटे बालों में केवल कुछ ही स्टाइल्स बनाए जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: अनुष्का से लेकर दीपिका ने अपनी शादी में पहनी है माथापट्टी, देखें उनके बेहतरीन लुक्स
ऐसे में आपको यकीनन डर लगता है कि कहीं छोटे बालों के कारण आपका वेडिंग लुक खराब न हो जाए। अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप गलत है। भले ही छोटे बालों में कुछ हेयरस्टाल्स बनाए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप स्मार्टली प्ले करती हैं तो यकीनन आप अपने वेडिंग डे पर काफी खूबसूरत लग सकती हैं। तो चलिए जानते हैं शॉर्ट हेयर ब्राइड किन स्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई-
लो ट्विस्ट बन
यह एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जिसे शॉर्ट हेयर से मीडियम हेयर पर आसानी से बनाया जा सकता है। यह हेयरस्टाइल बेहद आसानी से बन जाता है। इसके लिए आप लो बन बनाकर उसे हेयर स्प्रे की मदद से सेट करें और बॉब पिन की मदद से उसे फिक्स करें। अपने बन को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप बन में हेयर एसेसरीज का इस्तेमाल जरूर करें।
ट्विस्ट नॉट
वेडिंग डे के लिए ट्विस्ट नॉट हेयरस्टाइल काफी अच्छा लगता है। चूंकि आपके बाल छोटे हैं, इसलिए आप आगे की तरफ से स्टाइलिंग पर फोकस करें। इसके लिए आप फ्रंट से ट्विस्ट नॉट बना सकती हैं या फिर बाजार में आर्टिफिशियल बन भी मिलते हैं। आप उसे भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेसी चिग्नन
मेसी चिग्नन ऐसा हेयरस्टाइल है जो बनाने में आसान है और शॉर्ट हेयर ब्राइड के लिए एक बेहतरीन हेयरस्टाइल है। इसके लिए पहले आप हेयर स्प्रे को बालों पर अप्लाई करें। इसके बाद फ्रंट सेक्शन से बालों को थोड़ा-थोड़ा बैक काम्ब करें। इसके बाद सारे बालों को लेकर लो पोनीटेल बनाएं। अब आप बालों को घुमाते हुआ बन बनाएं और पिन की मदद से उसे फिक्स करें। अब अपनी उंगलियों की मदद से इसे एक मेसी लुक दें। अंत में आप खूबसूरत हेयरएसेसरीज की तदद से अपने हेयरस्टाइल को सजाएं।
Recommended Video
रखें इसका ध्यान
अगर आप चाहती हैं कि वेडिंग के दिन कोई गड़बड़ न हो, इसलिए बेहतर होगा कि आप शादी से पहले कुछ अच्छे हेयरस्टाइल्स अपने बालों पर ट्राई करें। इस तरह आपको पता चल जाएगा कि शादी के दिन आप किस तरह एक परफेक्ट लुक पा सकती हैं और अपने खास दिन पर आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें: फेशियल से आता है ब्राइड के चेहरे पर निखार, लेकिन ध्यान रखें ये 3 बातें
हेयरस्टाइल को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप एसेसरीज पर फोकस करें। एसेसरीज के कारण आपका सिंपल सा स्टाइल भी बेहद खूबसूरत लगेगा। हेयरस्टाइलिंग के दौरान आप पारंदी, बीड्स, फूलों वाली हेयर एक्सेसरी, क्रिस्टल हेयर पिन, स्टार्स व क्रिस्टल टियारा आदि का इस्तेमाल किया जा सकता है।
अगर आपके बाल छोटे हैं, लेकिन फिर भी आप किसी खास तरह के हेयरस्टाइल को बनाना चाहती हैं, तो ऐसे में हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। इससे आपके बालों को लेंथ और वॉल्यूम मिलता है, जिससे हेयरस्टाइल की खूबसूरती भी निखरकर आती है।
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।