बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के जूड़ा हेयर स्टाइल जो साड़ी के साथ लगेंगे शानदार

बॉलीवुड में अनुष्का शर्मा से लेकर करीना कपूर खान सोनम कपूर दीपिका पादुकोण और शिल्पा शेट्टी जैसी हिरोइन्स साड़ी के साथ कैसा जूड़ा वाला हेयरस्टाइल बनाती हैं आप भी देखिये 

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-07-04, 10:48 IST
bollywood saree bun hairstyle article

बॉलीवुड हिरोइन का हेयरस्टाइल इतना पॉपुलर होता है कि हर लड़की पार्लर में जाने के बाद उनकी तस्वीर दिखाकर सेम टू सेम वैसा ही हेयरस्टाइल बनवाना चाहती है। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और साड़ी पहन रही हैं तो आपको बॉलीवुड हिरोइन्स के लेटेस्ट हेयरस्टाइल के बारे में पता होना चाहिए। गर्मियों में खासकर साड़ी के साथ जूड़ा बनाना ज्यादातर महिलाओं को पसंद होता है। जूड़ा का डिज़ाइन भी स्टाइलिश और ट्रेंडी होना चाहिए। अगर आप बार-बार एक- दो डिज़ाइन का जूड़ा बनाकर बोर हो चुकी हैं तो अब आपको बीटाउन की स्टाइलिश डीवा के नए हेयरस्टाइल देखकर लेटेस्ट जूड़ा बनाने के स्टाइल टिप्स लेने चाहिए।

शिल्पा शेट्टी का जूड़ा हेयर स्टाइल

 bollywood saree bun hairstyle

शिल्पा शेट्टी ने फैशन डिज़ाइनर अनामिका खन्ना की डिज़ाइनर साड़ी के साथ जो जूड़ा वाला हेयरस्टाइल बनाया है ये हॉलीवुड फिल्म स्टार वॉर का प्रिंसेस लिया ले इन्सपायर है। ये हेयरस्टाइल गर्मियों में ही नहीं बल्कि हर मौसम में बनाने के लिए बेस्ट है। आप अगर किसी शादी पार्टी में जा रही हैं तो आप इस तरह का हेयरस्टाइल बनाकर उस पार्टी में सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं।

करीना कपूर खान का जूड़ा वाला हेयर स्टाइल

kareena kapoor bollywood saree bun hairstyle

करीना कपूर खान का ये ब्रेड जूड़ा वाला हेयर स्टाइल इन गर्मियों में आपको साड़ी के साथ जरुर ट्राय करना चाहिए। बालों में जब आप आगे से ब्रेड बनाकर पीछे इसका जूड़ा बनाती हैं तो ये हेयरस्टाइल आगे और पीछे दोनों तरफ से काफी स्टाइलिश दिखता है। नए स्टाइल का हेयरस्टाइल आप बीटाउन की हिरोइन्स से बनाना सीख सकते हैं। फैशन और स्टाइल के मामले में करीना कपूर तो बीटाउन की सबसे हॉट एक्ट्रेस हैं किस आउटफिट के साथ कैसा हेयरस्टाइल और मेकअप करना है ये सब आप करीना से जान सकती हैं।

अनुष्का शर्मा का जूड़ा हेयर स्टाइल

anushka sharma bollywood saree bun hairstyle

अनुष्का शर्मा ने साड़ी के साथ हाई बन वाला हेयरस्टाइल बनाया है। उनका ये लुक यंगस्टर लड़कियों के लिए बेस्ट है। अगर आप गर्मियों में साड़ी पहनकर कहीं बाहर जा रही हैं तो आप इस तरह का हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये हेयरस्टाइल आसानी से आप घर पर बना सकती हैं।

सोनम कपूर का जूड़ा हेयर स्टाइल

sonam kapoor bollywood saree bun hairstyle

फैशनिस्टा सोनम कपूर का साड़ी पहनने का स्टाइल की नहीं बल्कि उनके साथ उनका हेयरस्टाइल भी काफी पॉपुलर रहता है। सोनम कपूर जूड़ा वाला हेयर स्टाइल ट्रेडिशनल स्टाइल से ही कैरी करती हैं बालों में जूड़े पर गजरा लगाए और साड़ी पहनकर जब वो किसी इवेंट पर पहुंचती हैं तो सब उनका हेयरस्टाइल ही देखते रह जाते हैं। आप भी सोनम कपूर की तरह जूड़ा बनाने के बाद उस पर गजरा लगाकर उसे और भी स्टाइलिश बना सकती हैं। सोनम कपूर गजरे को भी डिफ्रेंट तरीके से बालों में स्टाइल करती हैं। तो गजरा बालों में कैसे स्टाइल किया जाए वो भी जूड़े पर ये स्टाइल टिप्स आप सोनम कपूर से ले सकती हैं।

दीपिका पादुकोण का जूड़ा हेयर स्टाइल

सोनम कपूर की तरह ही दीपिका पादुकोण को भी साड़ी के साथ जूड़ा वाला हेयरस्टाइल बनाना पसंद है। दीपिका भी जूड़े पर गजरा लगाना पसंद करती हैं लेकिन उन्हें सिंपल गोल जूड़ा और उस पर गोल गजरा लगाकर हेयरस्टाइल बनाना ही पसंद है। अब आप दीपिका वाला ये हेयरस्टाइल आसानी से अपने घर पर बना सकती हैं। आप किसी भी खास पार्टी में शादी के फंक्शन में ये हेयरस्टाइल बनाकर स्टाइलिश दिख सकती हैं। खास बात ये है कि दीपिका पादुकोण का ये जूड़ा वाला हेयरस्टाइल किसी भी उम्र की लड़की और महिला पर जचेगा।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP