Aadhaar Card पर डिजिटल सिग्नेचर क्यों है जरूरी? जानें करने का तरीका

Digital Signature On Aadhar Card: आधार कार्ड एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। इस आर्टिकल में जानें कैसे आप घर बैठे-बैठे ही आधार कार्ड पर डिजिटल सिग्नेचर कर सकते हैं। 

 
why is digital signature needed on aadhar card
why is digital signature needed on aadhar card

Digital Signature On Aadhar Card:पिछले कुछ समय से हमें हर जरूरी काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। हालांकि इससे जुड़ी कुछ ऐसी भी बातें हैं, जिनके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अनुसार, आधार कार्ड की हार्ड कॉपी के साथ-साथ सॉफ्ट कॉपी भी यूज की जा सकती है। इस आर्टिकल में जानें आधार कार्ड पर ई सिग्नेचर कैसे कर सकते हैं।

क्या आधार कार्ड पर डिजिटल सिग्नेचर करना जरूरी है?

Signature On Aadhar Card

जब हम किसी जरूरी काम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं, तोऑनलाइन सिग्नेचर करने की जरूरत पड़ती है। इस वजह से आप आधार कार्ड पर पहले से ही ई-साइन कर सकते हैं। आधार कार्ड पर ई-साइन कर आप जोखिम को कम और नकली आधार कार्ड जैसी परेशानियों से भी छुटकारा पा सकते हैं। बहुत सी वेबसाइट ऐसी भी हैं, जो डिजिटल सिग्नेचर के बिना आधार कार्ड को एक्सेप्ट नहीं करती है। ऐसा में आधार कार्ड पर पहले से ही सिग्नेचर कर लेना एक अच्छा तरीका है।

आधार कार्ड पर डिजिटल सिग्नेचर कैसे करें?

  • आधार कार्ड पर डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए आपको पासवर्ड की मदद से अपने आधार कार्ड की PDF कॉपी को खोलना होगा।
  • अब आपके सामने आधार कार्ड की पीडीएफ खुलेगी, जिस पर आपको Validity Unknown ऑप्शन पर राइट क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Validate Signature पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद एक नया विंडो खुल जाएगा। अब आपको Signature Properties ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको Show Certificate विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Add to Trusted Identities ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब ओके विकल्प पर क्लिक करें और फिर Validate Signature पर क्लिक कर वैलिडेशन को पूरा करें।

आधार कार्ड पर नंबर चेंज कैसे करें?

how to change numbar on aadhar card

आप आधार कार्ड के पोर्टल के जरिए ऑनलाइन नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा फोन नंबर को आधार सेंटर जाकर ही अपडेट किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंःएक नहीं बल्कि कई तरह के होते हैं आधार कार्ड

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP