इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एमए डिग्री प्रोग्राम में श्रीमद्भागवत गीता को शामिल किया है। यानी कि अब आप इग्नू से गीता से मास्टर्स कर सकते हैं। खास बात यह है कि ये कोर्स ओडीएल मोड में भी जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक विश्व के किसी भी विश्वविद्यालय में श्रीमद्भागवत गीता को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था। यहां तक कि हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका में भी इसके सर्टिफिकेट या डिप्लोमा ही संचालित है। भारत के भी कई विश्वविद्यालय में गीता पाठ्यक्रम में तो शामिल है, लेकिन यह केवल सर्टिफिकेट या डिप्लोमा तक ही सीमित थे। अब जाकर इग्नू की तरफ से भगवद्गीता में एमए प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसी के साथ आइए इसके फी स्ट्रक्चर आदि के बारे में भी जान लेते हैं।
इग्नू द्वारा लॉन्च इस प्रोग्राम का पूरा नाम एमए भगवद्गीता अध्ययन है। आपको बता दें, यह पाठ्यक्रम कई विश्वविद्यालय के कुलपति और आचार्यों की सन्निधि में प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने डिजाइन और विकसित किया है। उन्हें ही इस प्रोग्राम का कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया है। फिलहाल इग्नू में गीता से एमए करने का यह प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है। आने वाले समय में इसे इंग्लिश मीडियम में भी पढ़ाया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने बीते 3 वर्षों में एम ए ज्योतिष, एम ए हिंदू अध्ययन, एम ए वैदिक अध्ययन, वास्तुशास्त्र में पीजी डिप्लोमा, संस्कृत संभाषण में प्रमाण पत्र कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों का संचालन किया है। वे इन सभी कार्यक्रमों के कोऑर्डिनेटर हैं।
इसे भी पढ़ें- 12 महीने में सीखना चाहते हैं वेबसाइट बनाना, इस ई-कॉमर्स कोर्स के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस प्रोग्राम को करने के लिए छात्रों को 12 हजार 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एक साल की फीस की बात करें तो कैंडिडेट को 6300 रुपये देनी होगी। कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। बता दें कि यह प्रोग्राम कुल 80 क्रेडिट का है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- घर में है श्रीमद्भागवत गीता तो जरूर करें इन नियमों का पालन, वरना दुखों से घिर जाएगा
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Ignou Official Website, Amazon
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।