
WhatsApp New Features: क्या आपको भी है भूलने की आदत? अगर हां तो वॉट्सऐप आपकी मदद कर सकता है। दरअसल, कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है, जिसके जरिए आपको किसी भी महत्वपूर्ण चीजों के लिए एक रिमाइंडर भेजा जाएगा। इससे अगर आप कोई मैसेज या खास दिन आदि को भूल गए हैं, तो आपको याद दिलाने में मदद कर सकता है। असल में, वॉट्सऐप रिमाइंडर आपको याद दिलाने का काम करेगा।
अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि आप किसी मैसेज को देख तो लेते हैं, लेकिन रिप्लाई करना भूल जाते हैं। जब बाद में, याद आता है तो फिर उस मैसेज पर जवाब देने में भी अजीब लगता है कि सामने वाला इंसान क्या सोचेगा, पर आपको अब इसके लिए बहुत ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने जा रहा है, जिसके तहत आपको किसी अनरीड मैसेज को रिप्लाई करने के लिए याद दिलाया जाएगा। इसके जरिए आपको अनसीन मैसेज और अनसीन स्टेटस अपडेट्स की जानकारी दी जाएगी। आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।

वॉट्सएप के नए फीचर्स और अपडेट्स पर कड़ी नजर रखने वाले पोर्टल वाबीटाइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एप पर रिप्लाई रिमाइंडर फीचर को बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.0.25.29 पर रिलीज हो गया है। इस फीचर के तहत लोगों को अब मैसेज या स्टेट्स अपडेट्स भूलने पर नोटिफिकेशन अलर्ट भेजा जाएगा। (इंस्टाग्राम पर whatsapp जैसा फीचर)
इसे भी पढ़ें- WhatsApp के इस कमाल के फीचर से बिना ब्लॉक किए ऐसे छिपाएं DP, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

वॉट्सएप का यह फीचर इंटरनल एल्गोरिद्म पर काम करता है। यह फीचर आपके चैट्स पर नजर रखेगा कि आपकी सबसे ज्यादा बातचीत किसके साथ होती है। इस तरह वॉट्सएप का यह खास फीचर उन लोगों के बारे में नोटिफिकेशन देगा, जिनके साथ आप रेगुलर और सबसे ज्यादा कॉन्टेक्ट में रहते हैं।
फिलहाल, यह फीचर सिर्फ बीटा टेस्टर्स यूजर्स के लिए जारी किया गया है। अभी केवल एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर्स ही इसका यूज कर सकते हैं। टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे अन्य लोगों के लिए जारी किया जा सकता है। हालांकि, वॉट्सऐप ने ऑफिशियली इस फीचर को कंफर्म नहीं किया है।
इसे भी पढ़ें- एक बार में ही 200 से ज्यादा लोगों को भेज सकती हैं व्हाट्सएप पर मैसेज? बस इस ट्रिक का ऐसे करना होगा इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।