whatsapp ai feature

WhatsApp के इस कमाल के फीचर से बिना ब्लॉक किए ऐसे छिपाएं DP, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

यदि आपको अपने व्हाट्सअप पर किसी व्यक्ति से अपनी डिस्प्ले पिक्चर (DP) छिपाने का सोच रहे हैं, लेकिन आप उसे ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा फीचर बताने जा रहे हैं। जिससे आप बिना किसी को ब्लॉक किए उससे अपनी डीपी हाइड कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-11-30, 08:33 IST

WhatsApp Feature Update: व्हाट्सअप का यूज आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति कर रहा है। इस इंस्टेंट मैसेजिंग एप की मदद से आपके कई तरह के काम आसान हो जाते हैं। हर दिन इस एप पर तरह-तरह के नए फीचर अपडेट होते रहते हैं। जिनमें से कुछ हमारे लिए बेहद काम के होते हैं। इन फीचर से हमारे कई तरह के काम भी आसान हो जाते हैं। आज हम आपको इस लेख में व्हाट्सअप के ऐसे ही एक नए फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। यह फीचर हर किसी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

आप में से अधिकतर सभी लोग व्हाट्सअप चलाते होंगे। इसमें जब भी आपको किसी से अपनी डीपी हाइड करनी होती है। आपको उस व्यक्ति को ब्लॉक करना होता होगा। तब जाकर आप उससे अपनी DP को उससे छुपा पाते होंगे, लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसे ही न्यू फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप बिना उस इंसान को ब्लॉक उससे अपनी डीपी को हाइड कर सकती हैं। आइए जान लेते हैं इसके कुछ आसान से स्टेप्स।

इन स्टेप्स की मदद से करें व्हाट्सअप की DP हाइड 

whatsapp feature

  • सबसे पहले आपको अपने फोन पर व्हाट्सअप ओपन करना है।
  • अब आपको स्क्रीन के दाएं किनारे पर तीन बिंदु नजर आएंगी। इनपर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने पर आपको सबसे आखिर में सेटिंग के ऑप्शन नजर आएगा। आपको उसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको कई सारे ऑप्शन नजर आएंगे। जिनमें से आपको प्राइवेसी पर टैप करना है।
  • जिसके बाद आपको व्हाट्सअप प्रोफाइल फोटो वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर चार ऑप्शन खुल जाएंगे। Everyone, My Contacts, My Contacts Except और Nobody
  • इनमें से आपको My Contacts Except को चुनना है और जिससे आपको अपनी डीपी छिपानी है। उन व्यक्ति के कॉन्टेक्ट्स के आगे टिक करना है।
  • आप एक और इससे ज्यादा कॉन्टेक्ट्स को हाइड कर सकते हैं।
  • प्रोफाइल के अलावा आप About पर जाकर भी इसे कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें : एक बार में ही 200 से ज्यादा लोगों को भेज सकती हैं व्हाट्सएप पर मैसेज? बस इस ट्रिक का ऐसे करना होगा इस्तेमाल

smartphone

तो इस तरह आप कुछ आसान स्टेप्स की मदद से अपने किसी भी कॉन्टेक्ट्स से खुद की प्रोफाइल फोटो को छुपा सकती हैं। इस फीचर की सबसे अच्छी बात है। आपको उस व्यक्ति को इसके लिए ब्लॉक भी नही करना होगा। इसी तरह व्हाट्सअप नए-नए फीचर लांच करता रहता है। जो यूजर्स के लिए काफी हेल्पफुल साबित होते हैं। हाल में व्हाट्सअप ने AI फीचर की भी सुविधा उपलब्ध करा दी है।

ये भी पढ़ें : WhatsApp से जुड़े ये आसान हैक्स सभी यूजर्स को जरूर होने चाहिए पता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।