herzindagi
whatsapp new updates

स्टेट्स में टैग से लेकर मैसेज ड्रॉफ्ट तक, व्हाट्सएप के नए फीचर्स हैं कमाल

व्हाट्सएप नए फीचर्स के साथ लगातार अपडेट होता रहता है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए व्हाट्सएप ने मैसेज ड्राफ्ट से लेकर स्टेट्स टैग तक, कई नए कमाल के फीचर्स लॉन्च किए हैं। आइए, यहां डिटेल से जानते हैं व्हॉट्सएप के नए फीचर्स के बारे में।
Editorial
Updated:- 2024-11-22, 14:57 IST

मेटा कंपनी का फेमस चैटिंग एप व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। व्हाट्सएप की मदद से हम फैमिली, फ्रेंड्स के साथ चैट के साथ-साथ ऑफिस और बिजनेस के कितने ही काम निपटा लेते हैं। यही वजह है कि मेटा भी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप में लगातार अपडेट करता रहता है।

व्हाट्सएप हाल-फिलहाल में यूजर्स के लिए कई अपडेट्स लेकर आया है, जिसमें स्टेट्स टैग से लेकर मैसेज ड्राफ्ट तक शामिल हैं। यह सभी अपडेट्स पॉपुलर चैटिंग एप के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना रहे हैं। आइए, यहां जानते हैं कि व्हाट्सएप के लेटेस्ट नए फीचर्स कौन-कौन से हैं।

व्हाट्सएप के लेटेस्ट नए 5 फीचर्स कौन-से हैं? 

whatsapp new updates

ड्राफ्ट मैसेज

व्हाट्सएप पर अब आप मैसेज को जीमेल की तरह ड्राफ्ट भी कर सकेंगी। इस फीचर में आप जब व्हाट्सएप मैसेज टाइप करना शुरू करेंगी और उसे भेजेंगी नहीं, तो वह चैट व्हाट्सएप की तरफ से सबसे ऊपर आ जाएगी। चैट ऊपर आने के साथ ही टेक्स्ट बॉक्स में ग्रीन कलर का ड्राफ्ट लिखा दिखाई देगा, जो अधूरे मैसेज को हाइलाइट करेगा। 

इसे भी पढ़ें: क्या वॉट्सऐप अनइंस्टॉल होने पर भी मैसेज और पुराना डाटा वापस मिल सकता है? यहां जानें तरीका

स्टेट्स टैग

फेसबुक की तरह ही अब पॉपुलर चैटिंग एप व्हाट्सएप पर भी स्टेट्स में लोगों को टैग किया जा सकता है। जी हां, यह फीचर खूब मजेदार है। इसके लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप में माई स्टेटस पर जाना होगा और उसे क्लिक करना होगा।

स्टेट्स लिखने और फोटो लगाने के बाद कैप्शन वाले बॉक्स के साइड में ही @ का ऑप्शन आएगा। इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपके सामने कॉन्टेक्ट लिस्ट खुल जाएगी और आप अपने दोस्तों या फ्रेंड्स को स्टेट्स टैग कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

व्हाट्सएप टैग के साथ-साथ स्टेट्स लाइक करने का फीचर भी लाया है। इस फीचर में दोस्तों और फ्रेंड्स के स्टेट्स ओपन करने के साथ ही नीचे कमेंट बॉक्स के साथ हार्ट का आइकन दिखाई देगा। हार्ट आइकन को क्लिक करने के बाद स्टेट्स पर लाइक चला जाएगा।

टेक्स्ट में बदलेगा वॉयस मैसेज 

whatsapp latest updates

व्हाट्सएप का यह फीचर अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन इसे जल्द ही यूजर्स के लिए लाया जाएगा। इस फीचर के आने के बाद वॉयस मैसेज में कही गई बात, टेक्स्ट फॉर्मेट में भी दिखाई देगी। 

इसे भी पढ़ें: वॉयस नोट को भी कर पाएंगे कॉपी, जानें कैसे उठा सकते हैं WhatsApp के इस फीचर का लाभ

टेक्स्ट को वॉयस मैसेज में देखने के लिए सबसे पहले आपको सेटिंग में जाना होगा और वहां चैट्स पर क्लिक करना होगा। चैट्स में आपको वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे अपनी सहूलियत के हिसाब से ऑन-ऑफ किया जा सकेगा।

डिसअपीयरिंग वॉयस मैसेज

व्हाट्सएप पर पहले टेक्स्ट मैसेज ही डिसअपीयर होते थे। लेकिन, अब वॉयस मैसेज पर भी डिसअपीयरिंग फीचर ऑन किया जा सकता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद वॉयस मैसेज को एक बार सुनने के बाद वह गायब हो जाएगा।  

डिसअपीयरिंग वॉयस मैसेज का फीचर ऑन करने के लिए सबसे पहले उस चैट को खोलें, जिसमें आप मैसेज भेजना चाहती हैं। फिर माइक्रोफोन का बटन टैप करें और वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करें।

रिकॉर्डिंग के बाद, साइड में मौजूद ऑप्शन को ड्रैग करें और वहां पर व्यू वन्स आइकन को क्लिक करें। इसके बाद आपका वॉयस मैसेज एक बार सुनने के बाद डिलीट हो जाएगा।  

वीडियो कॉल

यह बात तो आप जानती ही होंगी कि व्हाट्सएप पर टेक्स्ट मैसेज ही नहीं, कॉल और वीडियो कॉल भी लगाई जा सकती है। व्हाट्सएप ने यूजर्स के वीडियो कॉल एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए हाल-फिलहाल में एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर में वीडियो कॉल के दौरान फिल्टर, कस्टम बैकग्राउंड और स्टीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के इसी तरह के नए और अमेजिंग फीचर्स को जानने के लिए आप हर जिंदगी से जुड़े रह सकते हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।