herzindagi
Whatsapp new feature for upi

WhatsApp New Feature: अब UPI के लिए यूजर्स यहां से कर सकेंगे स्कैन, नहीं खोलना पड़ेगा पर्सनल चैट

WhatsApp ने यूजर्स की सुरक्षा को देखते हुए एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से अब आप  चैट से ही UPI पेमेंट कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-03-19, 20:16 IST

WhatsApp यूजर्स के लिए मेटा ने बड़े काम की फीचर लाया है। अब  यूजर्स UPI के लिए चैट लिस्ट से ही QR को स्कैन कर सकते हैं। पहले यह किसी पर्सनल व्यक्ति के चैट में जाकर होता था। पर, अब व्हाट्सऐप के इस न्यू फीचर ने कैमरा आइकन के बगल में ही एक QR कोड आइकन दे दिया है। यह खास फीचर यूजर्स की डेली लाइफ में बहुत काम का साबित हो सकता है। इससे समय की भी बचत होगी। तो चलिए इसी के साथ इस नए यूपीआई फीचर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं। 

फोन पे की तरह काम करेगा WhatsApp का QR कोड

QR Code Payment

WhatsApp के इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन में देखा गया है। यूजर्स को अब UPI पेमेंट करने के लिए कई विंडो ओपन करने की जरूरत नहीं है। सीधे चैट लिस्ट में से ही QR Code स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अपने WhatsApp के साथ UPI को इनेबल करना होगा। जानकारी के लिए बता दें, यह फीचर PhonePe और Paytm की तरह ही काम करता है।  

WhatsApp UPI फिचर कैसे काम करता है?

  • इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ऐप के साथ अपना बैंक अकाउंट कनेक्ट करना होगा।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपका WhatsApp नंबर और UPI अकाउंट का नंबर एक ही होना चाहिए।
  • इसके बाद आप अन्य UPI ऐप की तरह व्हाट्सऐप से भी पेमेंट कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें- WhatsApp कॉलिंग करने वालों की मौज! किसी को भी बिना रिचार्ज के करें कॉल

व्हाट्सऐप ने लॉन्च किया DP के लिए भी एक नया प्राइवेसी फीचर

यह विडियो भी देखें

WhatsApp QR Code feature

सुरक्षा के लिहाज से यह फीचर उन सभी यूजर्स के लिए बहुत खास है, जिसमें व्हाट्सएप यूजर्स अपनी प्रोफाइल फोटो सुरक्षित रख सकते हैं। व्हाट्सऐप ने एक और नया फीचर लॉन्च किया है, जिसके बाद से अब कोई भी व्यक्ति आपकी प्रोफाइल फोटो की स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा। यह फीचर अभी Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। यह खास फीचर यूजर्स की निजी जानकारी की हिफाजत करने के मकसद से लाया गया है, ताकि कोई भी इंसान आपकी फोटो की स्क्रीनशॉट लेकर किसी और के साथ शेयर न कर पाए। 

इसे भी पढ़ें- WhatsApp ने लॉन्च किया नया प्राइवेसी फीचर, कोई नहीं ले पाएगा आपके DP का स्क्रीनशॉट

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।