herzindagi
why laptop shut down itself in hindi

अचानक से लैपटॉप हो जाता है बंद तो इन 3 टिप्स को करें फॉलो

कई बार ऐसा होता है जब आप लैपटॉप यूज करते समय अचानक से बंद हो जाता है और आप जरुरी डाटा भी डिलीट हो जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस परेशानी को खत्म कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-09-20, 16:22 IST

अक्सर लैपटॉप में कोई ऐसी टेक्निकल प्रॉब्लम हो जाती है जिसके कारण कई बार लैपटॉप यूज करते वक्त अचानक से बंद हो जाता है। ऐसे में आपको जरूरी काम भी पेंडिंग हो जाता होगा और आपको यह समझ नहीं आता होगा कि इसे कैसे फिक्स करें। चलिए आज आपको बताते हैं कि आप लैपटॉप के अचानक बंद होने पर उसे कैसे ठीक कर सकती हैं। 

1)हार्डवेयर को चेक करें 

ज्यादातर मुख्य कारणों में से एक कारण लैपटॉप के बंद होने का हार्डवेयर भी हो सकता है। रैम, मदरबोर्ड, पावर सप्लाई और वीडियो कार्ड को आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए। अगर आपने हाल ही में लैपटॉप में किसी नए हार्डवेयर को शामिल किया है तो आप इसे हटा दें और फिर देखें कि किसी प्रकार की परेशानी आ रही है या नहीं। इसके अलावा ओवर हीटिंग की समस्या के कारण भी लैपटॉप अचानक से बंद हो जाता है। इसके लिए आपको फैन डिवाइस को भी चेक करना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- ऐसे करें लैपटॉप की स्क्रीन को घर पर ही साफ  

2)प्रोसेसर फैन चेक करें 

what to do when laptop suddenly shuts down by itself

कई बार प्रोसेसर फैन में कुछ गड़बड़ी हो जाती है जिसके कारण लैपटॉप में यह परेशानी आती है। आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि प्रोसेसर फैन में कोई फॉल्ट है या नहीं और इसकी डस्ट को भी ही से साफ कर देना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- स्टेप बाई स्टेप करें अपने लैपटॉप की सफ़ाई

3)बैटरी को भी रखें ध्यान 

कई बार लोग लैपटॉप को चार्जिंग में लगाकर ही यूज करने लगते हैं और इससे बैटरी जल्दी भी खराब हो सकती है। इसके लिए अपने लैपटॉप के बैटरी बैकअप को भी चेक करें। इसके साथ ही आपको अपने लैपटॉप में वायरस से बचने के लिए एंटी-वायरस रखें ताकि किसी कारण से आपके लैपटॉप को हार्म ना हो। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।