How to Avoid Scam on Whatsapp: व्हाट्सएप पर होने वाले स्कैम इन दिनों बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। लोगों के साथ अलग-अलग रूप में धोखाधड़ी हो रही है। कभी इंटरनेशनल नंबर से तो कभी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर, यूजर्स को ठगा जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 ऐसे बिंदु, जिनको ध्यान में रखकर आप व्हाट्सएप स्कैम से बच सकते हैं।
फर्जी मैसेज को कैसे पहचाने
अक्सर लोग व्हाट्सएप पर आने वाले फर्जी मैसेज की पहचान नहीं कर पाते हैं। इसके लिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि बैंक आपसे कभी भी व्हाट्सएप के जरिए बात नहीं करेगा। इसके अलावा फर्जी मैसेज में लिखी हुई स्पेलिंग में भी गढ़बढ़ देखने के लिए मिलती है। फिर भी अगर आपको लगे कि मैसेज सच हो सकता है, तो जहां से मैसेज आया है वहां फोन करके कंफर्म करें। (कैसे बिना ट्रू कॉलर के जानें अनजान कॉलर का नाम)
गूगल करेगा मदद
आजकल व्हाट्सएप स्कैम को देखते हुए आपको बहुत से नंबर से सावधान रहने की जानकारी गूगल पर भी मिल जाएगी। आपको जब भी अननोन नंबर से मैसेज आए, उसे गूगल पर सर्च करें। इसके अलावा आप ट्रूकॉलर पर भी चेक कर सकते हैं। अगर नंबर फ्रॉड होगा तो आपको तुंरत जानकारी मिल जाएगी।
गिफ्ट्स के लालच में ना आएं
बहुत बार हम व्हाट्सएप पर गिफ्ट्स के लालच में आ जाते हैं। इस तरह के मैसेज भेजकर भी लोगों से बैंक डिटेल्स मांगी जाती है। कभी भी इन मैसेज के लालच में ना आएं और तुरंत नंबर को ब्लॉक कर दें।
हमेशा रहें सतर्क
इन सभी बातों के अलावा व्हाट्सएप पर कभी भी मैसेज शेयर करने की गुजारिश कर रहे अननोन नंबर पर भरोसा ना करें। बहुत बार हमें ऐसे मैसेज आते हैं, 'इस लिंक पर 10 लोगों के लाइक करने के बाद आपको 100 रुपये मिलेंगे।" आपको जब भी ऐसा मैसेज आए, यूजर को तुरंत ब्लॉक कर दें। (कैसे पहचानें साइबर स्टॉकिंग के लक्षण?)
इसे भी पढ़ेंःफोन खोने के बाद इन ट्रिक्स से व्हाट्सएप चैट को कर सकते हैं सुरक्षित, जाने कैसे
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों