जब हम अपनी आंखों के सामने जादू होता हुआ देखते हैं तो यकीनन काफी हैरानी होती है। पेशेवर जादूगर ही हमारे मन में ऐसे आश्चर्य पैदा करते हैं, जिसे हम कभी नहीं भूल पाते हैं। हम सभी के मन में कभी ना कभी यह ख्याल जरूर आता है कि हम भी मैजिशियन बनकर अपने हाथों की सफाई का जादू लोगों पर बिखेरें। यह यकीनन एक बेहद ही एक्साइटिंग करियर है, जिसमें सफलता हासिल करने के लिए आपको कुछ कदम उठाने की जरूरत होती है।
एक मैजिशियन के रूप में सफल होने के लिएना केवल बेसिक्स में महारत हासिल करनी होगी, बल्कि अपना खुद का एक स्टाइल भी डेवलप करना होगा। साथ ही साथ, बेहतरीन परफार्मेंस भी देनी होगी, फिर चाहे वह कार्ड ट्रिक्स हो या माइंड रीडिंग हो या फिर कोई अन्य ट्रिक। आज की दुनिया में, जादू केवल स्टेज शो तक सीमित नहीं है; आप सोशल मीडिया और ऑनलाइन परफार्मेंस के जरिए भी अपने दर्शकों को बढ़ा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि प्रोफेशनल मैजिशियन बनकर आप किस तरह एक सक्सेसफुल करियर बना सकते हैं-
पहले सीखें बेसिक्स
अगर आप मैजिशियन बनने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपको अपनी फाउंडेशन को सॉलिड करने की जरूरत है। इसके लिए आप पहले मैजिक के बेसिक्स को सीखें। मसलन, कार्ड ट्रिक्स, सिक्के वाली ट्रिक्स, स्टेज इल्यूजन को सीखें। आप इसे ऑनलाइन व ऑफलाइन कोर्स के जरिए सीख सकते हैं। कई बार यह देखने में आता है कि लोग एक साथ हर तरह की ट्रिक पर काम करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आप पहले एक या दो एरिया पर ही काम करें, जिससे आप उसमें परफेक्ट तरीके से परफॉर्म कर सकें।
यह भी पढ़ें:Medical Courses Without NEET: 12वीं पास करने के बाद बिना नीट परीक्षा के कर सकते हैं ये मेडिकल कोर्स
बार-बार करें प्रैक्टिस
एक सक्सेसफुल मैजिशियन बनने के लिए प्रैक्टिस ही सीक्रेट है। अगर आप प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो इससे परफार्मेंस करते हुए आपका कॉन्फिडेंस डगमगा जाएगा। जिससे आप लोगों पर अपना वह प्रभाव नहीं छोड़ पाएंगे, जो वास्तव में होना चाहिए। प्रैक्टिस करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप मिरर के सामने परफॉर्म करें। जिससे आपके मन का डर निकल सके और आप बेहतर तरीके से परफॉर्म कर पाएं। चाहें तो आप खुद को रिकॉर्ड करके फुटेज देखें। इससे भी आपको खुद को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी। आप ट्रिक्स पर काम करने के साथ-साथ अपनी स्क्रिट पर भी काम करें। आप स्टेज पर जो कहते हैं, वह भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
खुद का स्टाइल करें डेवलप
अगर आप एक सक्सेसफुल मैजिशियन बनना चाहते हैं तो खुद का स्टाइल डेवलप करने की कोशिश करें। यह आपको दूसरों से अलग बनाता है और लोग आपको याद रखते हैं। स्टाइल डेवलप करने के लिए आप स्टेज का यूनिक नाम डिसाइड करने से सिग्नेचर ट्रिक डेवलप का सकते हैं। अपना खुद का स्टाइल डेवलप करने के लिए आप टॉप मैजिशियन के शो देखकर उसे एनालाइज करें कि उन्हें क्या यूनिक बनाता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों