
सरकार युवाओं को रोजगार का मौका देने के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती रहती है। हाल ही, में इंटर्नशिप योजनाओं की सुविधा मिल रही है। साल 2026 में एक तरफ जहां महिलाओं को इंटर्नशिप के लिए 20 हजार रुपये देने की स्कीम की चर्चा हो रही है, तो वहीं दूसरी तरफ अब आर्मी इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में भी लोग सर्च कर रहे हैं। इस इंटर्नशिप में युवाओं को कई सुविधाएं मिलने वाली हैं। साल 2026 में आप सीखने के लिए जा पाएंगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस Army Internship Program के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, इसमें क्या सुविधाएं मिल रही हैं और कहां से आप अप्लाई कर सकती हैं, इसके बारे में भी पढ़ पाएंगी।
इस इंटर्नशिप में रिसर्च और इंजीनियरिंग के छात्रों को भारतीय सेना के साथ काम सीखने का मौका मिलेगा। सेना की तरफ से इंटर्नशिप प्रोग्राम जारी किया गया है। इसमें आप कुल 75 दिन सेना के साथ मिलकर काम कर पाएंगे और नई चीजें सीख पाएंगे। लगभग ढाई महीने तक छात्र इस इंटर्नशिप में कई विंग्स के साथ अलग-अलग चीजों का ज्ञान ले सकते हैं।
इंटर्नशिप करने पर छात्रों को फीस भी मिलेगी। छात्रा काम भी सीखेंगे और उन्हें पैसे भी मिलेंगे। हर दिन आपको 1000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इस तरह अगर आप ढाई महीने तक इंटर्नशिप करती हैं, तो 75 हजार रुपये जोड़ लेंगी।
View this post on Instagram
इसे भी पढे़ं - Women Internship under 20000: कब से शुरू होने जा रही है महिलाओं के लिए 20 हजार रुपए वाली इंटर्नशिप, जानें क्या सीखने को मिलेगा?
इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए BE/BTech छात्र आवेदन कर सकते हैं। कंप्यूटर साइंस, IT, डेटा साइंस, ECE की पढ़ाई कर रहे छात्र भी इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई छात्र आखिरी सेमेस्टर में है, वो आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, PhD स्कॉलर्स, जो AI & ML, DevSecOps और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कर रहे हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए गेम चेंजर बनीं ये योजनाएं, जानें इनके फायदे और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
इसे भी पढे़ं- क्या है मेरी सहेली योजना, जिसमें महिलाओं को मिलती हैं कई सुविधाएं
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।