herzindagi
when will the 20000 budget women internship start in 2026

Women Internship under 20000: कब से शुरू होने जा रही है महिलाओं के लिए 20 हजार रुपए वाली इंटर्नशिप, जानें क्या सीखने को मिलेगा?

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की तरफ से 2 महीने के लिए इंटर्नशिप करने का मौका मिल रहा है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 16:02 IST

सरकार महिलाओं के लिए तरह-तरह की स्कीम लेकर आती रहती है। हालांकि, इस बार स्कीम ऐसी है, जिसमें आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। खास बात यह है कि सरकार इस स्कीम के तहत सीखने के लिए आपको पैसे देगी। आपको कुछ नया सीखने को भी मिलेगा और 20 हजार रुपये भी मिलेंगे। स्कीम की जानकारी लाइव होने के बाद महिलाएं इसके बारे में सर्च कर रही हैं। कैसे इस स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं और यह इंटर्नशिप की सुविधा कब से मिलने वाली है, इसके बारे में भी आपको पढ़ने को मिलेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताएंगे।

कब से शुरू होगी 20 हजार रुपये वाली सरकारी इंटर्नशिप?

यह इंटर्नशिप केवल महिलाओं के लिए शुरू होगई। फरवरी-मार्च 2026 में यह करवाया जाने वाला है। अगर आप सरकार के साथ मिलकर इंटर्नशिप करना चाह रही हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। ध्यान रखें कि इसके आवेदन फॉर्म 10 दिसंबर तक ही खुले थे, इसलिए जिन लोगों ने फॉर्म भरा है, केवल वही इंटर्नशिप कर पाएंगे। इसके साथ ही, इंटर्नशिप करने का मौका उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिसका आवेदन मान्य होगा।

इसे भी पढ़ें- महिलाओं के लिए गेम चेंजर बनीं ये योजनाएं, जानें इनके फायदे और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

when will the 20000 budget women internship start in 2026

क्या सिखाया जाएगा?

इन 2 महीने में अगर आप सोच रही हैं कि आपको सिलाई-बुनाई का काम सिखाया जाएगा, तो ऐसा नहीं है। इसमें आपको आंगनवाड़ी, पोषण योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे सरकारी योजना से जुड़ी चीजों में काम सीखने का मौका मिलेगी। हो सकता है कि आपको अलग-अलग इलाकें में किसी मुद्दे के सर्वे के लिए भी भेजा जा सकता है। जिन लोगों ने आवेदन भरा है, उन्हें ही इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा।

अगर आपको गांव से दूसरे शहर में काम के लिए जाना पड़ता है, तो इसका खर्च भी सरकार उठाएगी। इसके साथ ही 20000 रुपये आपके अकाउंट में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा।

इसे भी पढे़ं-   क्या है मेरी सहेली योजना, जिसमें महिलाओं को मिलती हैं कई सुविधाएं

when will the 20000 budget women internship start in

इंटर्नशिप में कितने उम्र की महिलाएं हो सकती हैं शामिल?

इसमें केवल 21 से 40 साल की उम्र की महिलाओं को ही आवेदन करने का मौका मिला है। इसके साथ ही, बड़े शहरों में रहने वाली महिलाएं, इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगी। यह छोटे गावों और कस्बों में रहने वाली महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए शुरू किया गया है, इसलिए छोटे गावों और कस्बों के लोग ही इसका फॉर्म भर सकती हैं। यह फॉर्म wcd.intern.nic.in से भरा जा रहा है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।