Valentine's Day: अपने पार्टनर को सोशल मीडिया पर करना है इम्प्रेस तो अपनाएं ये Instagram Hacks

क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम पर आप अपनी स्टोरीज को स्पेशल कैसे बना सकते हैं? किस तरह से आप अपने मैसेज को बाकियों की तुलना में और बेहतर बना सकते हैं? 

 
Instagram and love hacks

इस वक्त सोशल मीडिया पर किसी को इम्प्रेस करना ज्यादा आसान हो गया है। आप खुद ही सोचिए कि किसी को आप सामने से जाकर डेट के लिए पूछें वो आसान होगा या अपने इंस्टाग्राम पोस्ट्स से पहले सामने वाले को इम्प्रेस करें और फिर डेट के लिए पूछना आसान होगा? डेटिंग से लेकर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने तक का गेम अब बदल गया है। इंस्टाग्राम पर आप आमतौर पर फोटोज या वीडियोज पोस्ट करते होंगे, स्टोरी शेयर करते होंगे, लेकिन अगर बात करें उन्हें स्टैंड आउट करवाने की तो कई लोग इसमें थोड़ा मात खा जाते हैं।

कई बार आपने देखा होगा कि इंफ्लूएंसर की स्टोरीज या पोस्ट कुछ अलग दिखती हैं। अगर आप भी वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को इम्प्रेस करने के लिए कोई खास स्टोरी या रील भेजना चाहते हैं, तो क्यों ना इंस्टाग्राम से जुड़े कुछ हैक्स देखे जाएं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

अपनी फेवरेट एक्टिविटी की स्टोरी करें पोस्ट

आपको अगर फन एक्टिविटीज पसंद आती हैं जैसे कि वाटर स्पोर्ट्स,सिंगिंग आदि, तो आपको उसी तरह की स्टोरीज पोस्ट करनी चाहिए। इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम ही कुछ ऐसी है कि एक जैसी फन एक्टिविटी की स्टोरीज आपके दोस्तों तक आसानी से पहुंच सकती हैं। इससे आपका पार्टनर या क्रश भी आपकी प्रोफाइल में ज्यादा इंटरेस्ट लेगा। आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को और स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए स्टोरी हाइलाइट्स भी डाल सकती हैं।

आपके इंस्टाग्राम पेज पर हाईलाइट्स लंबे समय तक दिख सकती हैं जिससे विजिबिलिटी बेहतर हो सकती है।

instagram love hacks

इसे जरूर पढ़ें- इंस्टाग्राम का करती हैं इस्तेमाल तो जानिए इससे जुड़ी जरूरी ट्रिक्स

स्टोरीज शेयर करते समय अपनाएं ये ऑप्शन्स

नॉर्मल स्टोरीज शेयर करने की जगह आप अपनी स्टोरीज में थोड़ी सी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं। इसके लिए आप इंस्टाग्राम का 'Add Yours' ऑप्शन चुन सकते हैं जिसमें क्रिएट पोल्स या फिर स्टिकर्स आदि लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर 'शहर में बेहतरीन डेट ऑप्शन्स' क्या हैं इसे लेकर आप एक पोल क्रिएट कीजिए और फिर उस पर अपने पार्टनर के रिप्लाई का वेट कीजिए। ऐसे आपको यह भी पता होगा कि पार्टनर की चॉइस क्या है।

अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट पर दें दूसरा बैकड्रॉप

सिर्फ फोटोज अपलोड कर देना बोरिंग होगा, लेकिन अगर आप अपनी फोटोज के साथ कहानी कहता हुआ कोई बैकड्रॉप डालेंगे, तो शायद यह ज्यादा आकर्षक लगे।

क्या करें?

  • उस फीड पोस्ट को सिलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं और उसे स्क्रीनशॉट लेकर क्रॉप कर लें जिससे सिर्फ पोस्ट ही रह जाए।
  • इसके बाद आप फीड पोस्ट के साइड में दिए शेयर आइकन (पेपर एरोप्लेन की शक्ल वाला) पर जाकर क्लिक करें और 'Add post to your Story' ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपनी फीड पोस्ट को जूम आउट करके पूरी स्क्रीन पर पोस्ट करें, इससे आप अपनी ओरिजनल पोस्ट को लिंक में तब्दील कर पाएंगी।
  • अब कैमरा रोल ओपन करके अपना बैकग्राउंड पैटर्न सिलेक्ट करें।
  • अब इस पैटर्न पर अपना क्रॉप किया हुआ स्क्रीनशॉट पेस्ट कर दें। इसे आप अपने हिसाब से अरेंज और रीसाइज कर सकते हैं।
  • अब पूरी पोस्ट को अपलोड कर दें।

इंस्टाग्राम पर समझें अपने क्रश के दिल की बात

आप इंस्टाग्राम के नोट्स ट्रैपिंग ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं। आप अपने क्रश को क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में एड करें, इसके बाद आप किसी ऐसे टॉपिक पर नोट (Note) डालें जिसके बारे में आपको पता है कि आपका क्रश जवाब देगा ही। क्लोज फ्रेंड लिस्ट में किसी को एड करने पर उसे यह पता भी नहीं चलता है कि आपने उसे ऐसे ऐड किया है। इससे आपका काम भी हो जाएगा और आपका क्रश आपको नोटिस भी कर लेगा।

इसे जरूर पढ़ें- इंस्टाग्राम अकाउंट हो गया हैक! तो पैनिक होने के बजाय इस तरीके से करें रिकवर

इंस्टाग्राम लव थीम की लें मदद

instagram and its love hacks

आप अगर अपने क्रश के लिए इस वैलेंटाइन थोड़ा बोल्ड स्टेप लेना चाहते हैं, तो अपने क्रश को डीएम करके आप लव थीम का उपयोग भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम आपको अलग-अलग थीम के साथ बात करने की सुविधा देता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका पार्टनर आपको नोटिस करे या क्रश का ध्यान आप पर जाए, तो आप उन्हें उनके इंटरेस्ट वाली रील्स डीएम भी कर सकते हैं। ध्यान रहे कि रील भेजने और रील्स से स्पैम करने में बहुत फर्क होता है। किसी को भी स्पैम करना सही नहीं है। ऐसे ही आप उनकी स्टोरीज पर रिएक्ट कर सकते हैं या उनकी स्टोरी को लेकर कोई इमोजी भेज सकते हैं जिससे बात शुरू हो।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP