UPPSC लेक्चरर के 15 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, बीएड पास स्टूडेंट कर सकते हैं आवेदन... जानें महिलाओं के लिए कितने पद आरक्षित

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो बता दें कि यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर के पदों पर आवेदन जारी कर दिए गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 12 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। नीचे जानिए योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया-
uppsc gic lecturer recruitment 2025 eligibility

UPPSC GIC Lecturer recruitment 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में 15 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। इन पदों के लिए 12 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। अगर आप इस पद पर नौकरी करने की चाह रखते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं। नीचे जानिए जीआईसी लेक्चरर वैकेंसी के लिए योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया -

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर के कितने पदों पर निकाली गई भर्ती

GIC Lecturer vacancy 2025

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर 2025 के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 1516 पदों पर आवेदन जारी किया गया है। इसमें सरकारी इंटर कॉलेजों में 1,471 पद, दृष्टिबाधित विद्यालयों के लिए 43 पद और जेल प्रशिक्षण सेवाओं के लिए 2 प्रोफेसर पद शामिल है।

  • राजकीय इंटर कॉलेज में पुरूषों के लिए- 777 पद
  • महिलाओं के लिए- 694 पद
  • दृष्टिबाधित विद्यालयों के लिए- 43 पद
  • यूपी जेल प्रशिक्षण के लिए- 2 पद

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर वेकेंसी के लिए योग्यता और आयु सीमा

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि, एनसीटीआई द्वारा मान्यता प्राप्त बी.एड डिग्री होनी चाहिए। इच्छुक आवेदकों के उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी जरूरी है। दिव्यांग उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 55 वर्ष है। वहीं उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति और जनजाति, पिछड़ा वर्ग, कुशल खिलाड़ियों राज्य सरकार के कर्मचारियों और कुछ शिक्षण कर्मचारियों के 5 साल की छूट दी जाएगी।

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर वैकेंसी के लिए आवेदन तारीख और शुल्क

uppsc gic lecturer eligibility

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर पदों पर आवेदन करने की रजिस्ट्रेशन विंडो 12 अगस्त ओपन कर दी गई थी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट 12 सितंबरस 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। अगर फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई है, तो इसे 19 सितंबर तक सही कर सकते हैं।

यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर वेकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • यूपीपीएससी जीआईसी लेक्चरर पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
  • अगर आपका पहले ओटीआर हुआ है, तो सीधा रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अगर नहीं, तो ओटीआर प्रोसेस पूरा करें।
  • ओटीआर प्रोसेस के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड जनरेट कर ओटीआर पोर्टल पर लॉग इन करें।
  • फिर यहां पर मांगी गई व्यक्तिगत एवं शैक्षिक विवरण भरें।
  • ओटीआर सबमिट करने और वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • इसके बाद नवीनतम अधिसूचना यूपी जीआईसी लेक्चरर लिंक पर जाएं।
  • अब ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे आवश्यक विवरण को भरें।
  • फिर स्कैन की गई फोटो, साइन और सर्टिफिकेट अपलोड करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंट आउट लें।

इसे भी पढ़ें-बिहार सीजीएल का जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन कर चुके स्टूडेंट्स ही कर पाएंगे आवेदन... जानें जरूरी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP