12वीं पास और ग्रेजुएशन पास करने के बाद स्टूडेंट्स सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। बता दें कि अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की प्रिपरेशन कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। सीजीएल के कुल 1481 पदों पर यह वैकेंसी निकाली गई है। वे उम्मीदवार जो इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते है। नीचे जानें आवेदन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में सबकुछ-
BSSC CGL पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है। सहायक शाखा अधिकारी, प्लानिंग असिस्टेंट, जूनियर स्टैटिक असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑडिट, सहकारी समितियां और अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। सीजीएल के कुल 1481 पदों पर भर्ती की जाएगी।
BSSC CGL भर्ती से जुड़ी जरूरी तारीख
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन डेट- 18 अगस्त, 2025
- रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट- 17 सितंबर, 2025
- रजिस्ट्रेशन फीस सबमिट करने की लास्ट डेट- 17 सितंबर, 2025
BSSC CGL भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा
- पुरुष - 37 वर्ष
- सामान्य महिला - 40 वर्ष
- ओबीसी/बीसी - 40 वर्ष
- एससी/एसटी - 40 वर्ष
बीएसएससी सीजीएल आवेदन शुल्क
बीएसएससी सीजीएल 2025 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को श्रेणीवार शुल्क के अनुसार भुगतान करना होगा। नीचे जानिए किस कैटेगरी को कितनी जमा करनी होगी फीस-
- सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष उम्मीदवार- 540 रुपये
- एससी/एसटी (बिहार के परमानेंट निवासियों के लिए)- 135 रुपये
- सभी श्रेणियों के विकलांगों के लिए (एससी/एसटी के समान)- 135 रुपये
- सभी श्रेणियों की महिलाएं - 135 रुपये
- बिहार राज्य के बाहर के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए- 540 रुपये
बीएसएससी सीजीएल 4 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर CGL 4 पदों के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर जाएं।
- अब यहां पर मांगी गई पर्सनल डिटेल्स दर्ज करें।
- आयोग से प्राप्त इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग कर आवेदन फॉर्म लॉग इन करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
- अब आवश्यक दस्तावेज जैसे एजूकेशन सर्टिफिकेट, एज सर्टिफिकेट, कैटेगरी और आईडी प्रमाण अपलोड करें।
- अब आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करें।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास करने के बाद करना चाहती हैं इंजीनियरिंग? यहां जानें किस विषय में कितने परसेंट होते हैं जरूरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों